बाजार में गिरावट, निफ्टी 25600 के नीचे, IT शेयर चढ़े, वहीं FMCG गिरे; तिमाही नतीजों के बाद टूटा Bajaj Finance
आज, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में खूब-उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार पहले तेजी के साथ खुला फिर गिर गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी और 17 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
Stock Market Opening Bell: आज,11 नवंबर को बाजार तेजी के साथ खुला. हालांकि कुछ ही मिनटों में बाजार ने चाल बदल दी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116 अंकों की गिरावट के साथ 83,418 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक गिरकर 25,532 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी और 17 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
Bajaj Finance में भारी गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में Bajaj Finance के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,011 रुपये पर चला गया, इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 52 अंक ऊपर कामकाज कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 219 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.09 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 407 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
सेंसेक्स 319 अंक की बढ़त के साथ 83,535 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 82 अंक चढ़कर 25,574 पर पहुंचा. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इंफोसिस के शेयर ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की. वहीं, ट्रेंट का शेयर 7.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा जोमैटो और पावर ग्रिड के शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.