Tata Motors के निवेशकों का इंतजार खत्म, CV यूनिट की लिस्टिंग की तारीख तय; जानिए कितनी हो सकती है लिस्टिंग प्राइस!

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. यह लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी. कंपनी का मानना है कि इससे निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि अब दोनों बिजनेस अपने-अपने क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. Demerger 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ. इस डिमर्जर के बाद शेयरधारकों को अब दोनों कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी मिलेगी.

टाटा मोटर्स Image Credit: Getty image

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल (CV) कारोबार को अब अलग से शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. यह लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी. इसका मतलब है कि अब टाटा मोटर्स के दो अलग-अलग हिस्से होंगे. एक पैसेंजर व्हीकल (कारों वाला कारोबार) और दूसरा कमर्शियल व्हीकल (ट्रक-बस वाला कारोबार). ऐसा इसलिए किया गया ताकि हर सेगमेंट का value बढ़ाया जा सके.

कंपनी का मानना है कि इससे निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि अब दोनों बिजनेस अपने-अपने क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. Demerger 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ. इसके तहत शेयरधारकों को टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के उतने ही शेयर मिले, जितने उनके पास टाटा मोटर्स लिमिटेड के थे. यानी अगर किसी के पास टाटा मोटर्स के 100 शेयर थे, तो अब उनके पास टाटा मोटर्स CV के भी 100 शेयर होंगे.

नए नाम और कंपनियां

14 अक्टूबर को टाटा मोटर्स ने अपना नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors PV Ltd.) कर लिया. अब कमर्शियल व्हीकल वाला हिस्सा (ट्रक-बस बनाने वाला बिजनेस) टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) नाम से शेयर बाजार में अलग से लिस्ट होगा. इस तरह, पहले जो एक ही कंपनी थी, अब दो कंपनियां होंगी:

    बाजार में कीमत और वैल्यू

    HT के हवाले से मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा मोटर्स CV (कमर्शियल व्हीकल) के शेयर की कीमत लगभग 260 से 300 रुपये प्रति शेयर के बीच रह सकती है. वहीं पैसेंजर व्हीकल यूनिट (PV) का शेयर लगभग 400 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. Nuvama Wealth Management की एक रिपोर्ट (14 अक्टूबर की) के मुताबिक, टाटा मोटर्स CV का अनुमानित शेयर मूल्य 274 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास रहेगा.

    निवेशकों के लिए क्या मतलब है?

    इस डिमर्जर के बाद शेयरधारकों को अब दोनों कंपनियों में बराबर हिस्सेदारी मिलेगी. अगर बाजार में दोनों कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो निवेशकों को लंबी अवधि में फायदा होगा. टाटा मोटर्स ने अब अपने ट्रक-बस और कार कारोबार को अलग-अलग रास्ते पर भेज दिया है. 12 नवंबर से, टाटा मोटर्स CV के शेयर “Tata Motors Ltd.” नाम से शेयर बाजार में ट्रेड होंगे और यही इस बंटवारे का औपचारिक समापन होगा.

    डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

    यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?