193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
बीते एक हफ्ते में शेयर 5.35 फीसदी चढ़ा, पिछली तिमाही में 1.31 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में 37.12 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 45.32 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. Super Sales India की डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.15 है, यानी कंपनी पर बहुत कम कर्ज है. वहीं, इसका बुक वैल्यू के मुकाबले ट्रेडिंग वैल्यू मात्र 0.44 गुना है, जिससे यह अंडरवैल्यूड स्टॉक माना जा सकता है.
सोमवार के कारोबार में Super Sales India Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें उसका नेट प्रॉफिट 193 फीसदी साल-दर-साल (YoY) उछला. इसके बाद शेयर लगभग 10 फीसदी बढ़कर 836.75 रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 761.35 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 251.86 करोड़ रुपये है. शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Super Sales India Ltd, साल 1981 में स्थापित, एक माइक्रो-कैप टेक्सटाइल कंपनी है जो यार्न (सूत) और गियर्स के निर्माण के साथ-साथ एजेंसी सर्विसेज भी प्रदान करती है. यह कंपनी Lakshmi Machine Works (LMW) ग्रुप से जुड़ी हुई है और शुरुआत में LMW मशीनरी की सेलिंग एजेंट के रूप में काम करती थी. आज कंपनी का बिजनेस टेक्सटाइल से आगे बढ़कर एग्रीकल्चर, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर तक पहुंच चुका है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में हाई-परफॉर्मेंस गियर्स, गियरबॉक्स, और गियर्ड मोटर्स शामिल हैं.
तिमाही नतीजों का हाल (Q2FY26)
- कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में 4 फीसदी सालाना (YoY) और 6 फीसदी तिमाही (QoQ) बढ़त दर्ज की गई है.
- Q2FY25 में रेवेन्यू 101.16 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 104.9 करोड़ रुपये हो गया.
- वहीं Q1FY26 में रेवेन्यू 98.8 करोड़ रुपये था.
- Q2FY25 में मुनाफा 1.38 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 4.05 करोड़ रुपये हो गया, यानी 193 फीसदी की बढ़त.
- तिमाही आधार पर भी (QoQ) मुनाफा 130 फीसदी बढ़ा, क्योंकि Q1FY26 में यह 1.76 करोड़ रुपये था.
- कंपनी का EPS (Earnings Per Share) बढ़कर 13.20 रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही के 5.74 रुपये से दोगुने से ज्यादा है.
फंडामेंटल्स और वैल्यूएशन
Super Sales India की डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.15 है, यानी कंपनी पर बहुत कम कर्ज है. वहीं, इसका बुक वैल्यू के मुकाबले ट्रेडिंग वैल्यू मात्र 0.44 गुना है, जिससे यह अंडरवैल्यूड स्टॉक माना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर से मनीबैगर! 1800% चढ़ा शेयर अब एक साल के निचले स्तर पर, FII-DII ने लगाया बड़ा दांव
शेयर परफॉर्मेंस
Super Sales के शेयर 10 नवंबर को 7.59 फीसदी उछलकर 819.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 5.35 फीसदी चढ़ा, पिछली तिमाही में 1.31 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में 37.12 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 45.32 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.