शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

बीते एक हफ्ते में 9.6 फीसदी की बढ़त, पिछले तीन महीनों में 163.78 फीसदी की जबरदस्त रैली, जबकि पिछले एक साल में 29.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 351.2 करोड़ रुपये है. स्टॉक ने पिछले हफ्ते नया 52-वीक बनाया है. पिछले एक महीने में इसन 40 फीसदी की तेजी दिखाई है.

3 महीनों से भाग रहा शेयर! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में सोमवार को TAKE Solutions Ltd के शेयरों ने शानदार उछाल दिखाया. कंपनी के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 23.74 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि पिछले सत्र में यह 22.61 रुपये पर बंद हुए थे. इस उछाल के साथ शेयर ने 5 फीसदी अपर सर्किट छू लिया. स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 25.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 6.51 रुपये है. कंपनी के शेयरों में 3.31 लाख से ज्यादा का वॉल्यूम दर्ज हुआ. पिछले हफ्ते इस शेयर ने अपना 52-वीक हाई बनाया है. पिछले 3 महीने में इसने 163 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

साल 2000 में स्थापित TAKE Solutions Ltd लाइफ साइंसेज और सपोर्ट सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी क्लिनिकल डेवलपमेंट और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एंड-टू-एंड सेवाएं देती है. कंपनी की होल्डिंग एंटिटी सिंगापुर आधारित TAKE Solutions Pte Ltd है, जिसके पास 52.90 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी क्लिनिकल ट्रायल्स, जेनेरिक दवाओं के सपोर्ट, बायो-एवलेबिलिटी और बायो-इक्विवेलेंस स्टडीज, रेगुलेटरी फाइलिंग और फार्माकोविजिलेंस जैसी सेवाओं के जरिए दवा और हेल्थकेयर रिसर्च के पूरे चक्र को सपोर्ट करती है.

मुख्य बिजनेस सेगमेंट

लाइफ साइंसेज सर्विसेज

कंपनी एक फुल-सर्विस कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CRO) है, जो क्लिनिकल रिसर्च, रेगुलेटरी अफेयर्स, जेनेरिक डेवलपमेंट और फार्माकोविजिलेंस जैसी सेवाएं देती है.

सप्लाई चेन मैनेजमेंट

इस सेगमेंट में कंपनी इंजीनियरिंग सर्विसेज, प्रोडक्ट री-इंजीनियरिंग, सप्लाई चेन कोलेबोरेशन और निच सॉल्यूशंस देती है, जो इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए ऑपरेट होते हैं.

टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स

कंपनी की “OneClinical” और “PharmaReady” जैसी प्रॉपर्टरी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस लाइफ साइंसेज क्लाइंट्स को रेगुलेटरी कंप्लायंस और डेटा मैनेजमेंट में मदद करती हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

Q2 FY2026 में कंपनी ने 6.29 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो मुख्य रूप से डिस्कंटीन्यू ऑपरेशंस से मिले लाभ की वजह से था. कंपनी के कोर बिजनेस ऑपरेशंस से कोई रेवेन्यू नहीं आया और 0.62 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया. Q1 FY2026 में कंपनी की कुल आय केवल 0.04 करोड़ रुपये थी. कंपनी की कुल एसेट्स मार्च 2020 के 2,464.45 करोड़ रुपये से घटकर मार्च 2025 में केवल 36.48 करोड़ रुपये रह गई हैं. यह दिखाता है कि कंपनी ने बीते सालों में बड़े पैमाने पर डाउनसाइजिंग और डाइवेस्टमेंट किया है.

शेयर परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हुआ. बीते एक हफ्ते में 9.6 फीसदी की बढ़त, पिछले तीन महीनों में 163.78 फीसदी की जबरदस्त रैली, जबकि पिछले एक साल में 29.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 351.2 करोड़ रुपये (10 नवंबर 2025 तक) है. स्टॉक ने पिछले हफ्ते नया 52-वीक बनाया है. पिछले एक महीने में इसन 40 फीसदी की तेजी दिखाई है.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर बनेगा ये PSU Bank! अंडरवैल्यूड है ये स्टॉक, वैल्यूएशन है लाजवाब, सरकार का है मेगा प्लान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.