मल्टीबैगर से मनीबैगर! 1800% चढ़ा शेयर अब एक साल के निचले स्तर पर, FII-DII ने लगाया बड़ा दांव
बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 9.64 फीसदी गिरा, तीन महीनों में 11.75 फीसदी और पिछले एक साल में 6.08 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है, लेकिन अब जो गिरावट देखने को मिल रही उससे काफी चिंता बढ़ गया है.
Shakti Pumps (India) Share Price: सोमवार के कारोबार में शक्ति पंप्स (इंडिया) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर लगभग 9.80 फीसदी फिसलकर 720 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है. पिछले सत्र में यह शेयर 797.95 रुपये पर बंद हुआ था. इसके साथ ही बीएसई पर इस शेयर में वॉल्यूम में चार गुना से अधिक उछाल देखा गया. हालांकि, इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते 5 साल में 1800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि ये मल्टीबैगर शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ गया?
कंपनी का बिजनेस मॉडल
1982 में स्थापित शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड देश की अग्रणी पंप और मोटर निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है. कंपनी कृषि सिंचाई, घरेलू जल आपूर्ति और इंडस्ट्री के जरूरतों के लिए एनर्जी एफिशिएंट पंप बनाती है. इसका प्रमुख ब्रांड “Shakti” अपने इनोवेशन और भरोसेमंद उत्पादों के लिए जाना जाता है. कंपनी सोलर पंप सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है और अपने ज्यादातर कंपोनेंट्स इन-हाउस तैयार करती है.
Q2FY26 के नतीजे
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में साल-दर-साल 7.10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो 622 करोड़ रुपये से बढ़कर 666 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 6.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 97 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपये रह गया.
शेयर परफॉर्मेंस

11 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 733.7 रुपये था. बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 9.64 फीसदी गिरा, तीन महीनों में 11.75 फीसदी और पिछले एक साल में 6.08 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है. पिछले दो साल में 320 फीसदी और पांच साल में 1820 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक
फंडामेंटल्स और निवेशक होल्डिंग
कंपनी का मार्केट कैप करीब 9,847 करोड़ रुपये है (30 सितंबर 2025 तक). फंडामेंटल्स के लिहाज से कंपनी मजबूत स्थिति में है. इसका PE रेशियो 20x, ROE 43 फीसदी और ROCE 55 फीसदी है. निवेशकों की बात करें तो सितंबर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 24,56,849 शेयर और विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 8,31,720 शेयर खरीदे. इसके बाद DIIs की हिस्सेदारी 6.71 फीसदी और FIIs की 5.60 फीसदी हो गई, जो जून 2025 की तुलना में अधिक है.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर बनेगा ये PSU Bank! अंडरवैल्यूड है ये स्टॉक, वैल्यूएशन है लाजवाब, सरकार का है मेगा प्लान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में गिरावट, निफ्टी 25600 के नीचे, IT शेयर चढ़े, वहीं FMCG गिरे; तिमाही नतीजों के बाद टूटा Bajaj Finance
₹539 करोड़ का रेलवे कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही उछला यह इंफ्रा स्टॉक, ₹15,886 करोड़ का है ऑर्डर बुक, 3 साल में 167% रिटर्न
193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
