अगर कोटक महिंद्रा बैंक में है खाता तो रहें सतर्क! मिनिमन बैलेंस न रखने पर SMS के लिए कटेंगे इतने रुपये, इस डेट से होगा लागू
कोटक महिंद्रा बैंक 1 दिसंबर 2025 से 30 फ्री अलर्ट के बाद हर एसएमएस पर ₹0.15 शुल्क लेगा. यह नियम उन खातों पर लागू होगा जिनमें न्यूनतम बैलेंस ₹10,000 (या 811 खातों में ₹5,000) नहीं होगा. हालांकि, यह चार्ज सभी खातों पर लागू नहीं होगा.कुछ खातों को इस नियम से छूट दी गई है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया चार्ज लागू करने की घोषणा की है. अब 1 दिसंबर 2025 से यह बैंक एसएमएस अलर्ट पर शुल्क वसूलेगा. बैंक के अनुसार, हर महीने 30 एसएमएस अलर्ट तक मुफ्त रहेंगे और इसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त एसएमएस पर 0.15 रुपये (15 पैसे) की फीस ली जाएगी. हालांकि, जो लोग अपने खातों में मिनिमन बैलेंस बनाये रखेंगे उनसे ये फीस नहीं जाएगी. बैंक का कहना है कि एसएमएस अलर्ट सुविधा ग्राहकों की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे बनाए रखने की लागत बढ़ने के कारण यह बदलाव जरूरी हो गया है.
किन सर्विसेज के लिए SMS भेजता हैं बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि यह कदम ऑपरेशन लागत को कवर करने और ग्राहकों को उनके लेनदेन की समय पर जानकारी देने की सुविधा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. बैंक के अनुसार, एसएमएस अलर्ट विभिन्न बैंकिंग लेनदेन जैसे यूपीआई, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस ट्रांसफर, एटीएम निकासी, नकद जमा, चेक डिपॉजिट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग आदि पर भेजे जाते हैं.
कितना बैलेंस रखने पर नहीं कटेगी SMS फीस
कोटक महिंद्रा बैंक ने स्पष्ट किया है कि जिन ग्राहकों के सेविंग्स या सैलरी खाते में मिनिमम 10,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस (या टर्म डिपॉजिट सहित) होगा, उन्हें ये एसएमएस चार्ज नहीं देना होगा. वहीं, 811 अकाउंट धारकों के लिए यह लिमिट 5,000 रुपये तय की गई है. यदि खाते में नियमित रूप से सैलरी क्रेडिट होती है, तो भी चार्ज लागू नहीं होगा.
इन खातों पर रहेगी छूट
हालांकि, यह चार्ज सभी खातों पर लागू नहीं होगा. इन खातों को इस नियम से छूट दी गई है.
| Sr. No. | Account / Program Name |
|---|---|
| 1 | Private Banking |
| 2 | Floating Rate Linked Savings Scheme |
| 3 | Solitaire |
| 4 | Kotak Easy Savings Account |
| 5 | Privy League Program (Neon, Platinum, Black) |
| 6 | Pragathi Deposits |
| 7 | Non-Resident Account |
| 8 | Retail Banking RERA Savings Account |
| 9 | Financial Inclusion Savings Account |
| 10 | FCRA Utility Account |
| 11 | Salary Account for Uniformed Services |
| 12 | BSBDA for BSS Microfinance |
| 13 | Easy Savings Account |
| 14 | Institutional Savings Account |
| 15 | Kotak Government Business Savings Account |
| 16 | Retail Banking Self-Maintaining RERA SB Account |
| 17 | Kotak Retail Institutional Savings Account |
| 18 | ESCROW Savings Account |
| 19 | Salary Account for Public Service |
| 20 | Xpress Limited KYC Savings Account |
| 21 | Corporate Salary Tax Refund Account |
| 22 | Kotak FCRA Savings Account |
| 23 | SPENDZ |
बैंक ने ये बदलाव भी किये
कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 नवंबर 2025 से कुछ डेबिट कार्डों की एनुअल फीस और issuance फीस में बदलाव किए हैं. प्रिवी लीग ब्लैक मेटल डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस 5,000 रुपये से घटाकर 1,500 रुपये कर दी गई है जबकि प्रिवी लीग एलईडी डेबिट कार्ड की फीस 2,500 रुपये से घटाकर 1,500 रुपये कर दी गई है.
Latest Stories
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन, कैसे होगी ज्वेलरी की वैल्यूएशन; जानें नीलामी और मुआवजे की पूरी प्रक्रिया
फ्रीलांसर भी ले सकते हैं ₹40 लाख तक का लोन, बस इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
8वें वेतन आयोग में गायब हैं ये बातें, जिससे डर गए 69 लाख पेंशनभोगी, 7वें वेतन आयोग में मिले थे ये फायदे
