इन 3 छुटकू कंपनी पर लट्टू हुए FIIs, DIIs और प्रमोटर, बढ़ाई हिस्सेदारी, स्टॉक्स उगलेंगे सोना!
सितंबर तिमाही में कई स्मॉलकैप कंपनियों में प्रमोटर्स और संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी, जो बाजार में भरोसे का संकेत है. प्रमोटर्स और संस्थागत निवेशकों की यह समान दिशा छोटे शेयरों में मजबूत फंडामेंटल्स और भावी संभावनाओं का संकेत देती है. इन कंपनियों में डिफेंस से लेकर हेल्थ सेक्टर की कंपनी शामिल है.
Smallcap stocks: किसी भी कंपनी की ग्रोथ का अंदाजा उसमें मौजूद निवेशकों की हिस्सेदारी देखकर लगाया जा सकता है. आज हम आपको 3 ऐसे ही स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन पर प्रमोटरों से लेकर विदेशी और संस्थागत निवेशक यानी FIIs, DIIs लट्टू हैं. उनके मुताबिक इन छुटकू कंपनियों में विकास की काफी संभावनाए हैं. इनका वित्तीय प्रदर्शन भी अच्छा है. भविष्य में ये मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स बन सकते हैं. तो कौन-से हैं वो शेयर आइए जानते हैं.
Krishna Defence and Allied Industries
Krishna Defence एक तेजी से बढ़ती डिफेंस कंपनी है जो स्वदेशी कंपोनेंट्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया करती है. इसके प्रोडक्ट्स में शिपबिल्डिंग स्टील सेक्शंस, वेल्ड कंज्यूमेबल्स, आर्मर्ड स्टील प्रोफाइल्स और एडवांस्ड स्पेस हेडिंग डिवाइस शामिल हैं. इसके ग्राहक Cochin Shipyard, Mazagon Dock और Garden Reach जैसे बड़े नाम हैं.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 60.02% कर ली. वहीं FIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 0.24% हुई और DIIs ने पहली बार अपनी हिस्सेदारी जोड़ी.
फाइनेंशियल स्टेटस और शेयरों का हाल
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 83% बढ़कर 1.9 बिलियन रुपये हो गया. मार्जिन बढ़कर 15.6% हुआ, जिससे PAT यानी मुनाफा 124% उछलकर 219 मिलियन रुपये पर पहुंच गया. जबकि Krishna Defence के शेयरों की वर्तमान कीमत 795 रुपये है. सालभर में ये 13% उछला है. जबकि 3 साल में इसने 523% तो 5 साल में 961% का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 1148 करोड़ रुपये है.
Ashapura Minechem
Ashapura Minechem लिमिटेड का मुख्य कारोबार खनन, मैन्युफैक्चरिंग और विभिन्न मिनरल्स व उनके डेरिवेटिव्स के ट्रेडिंग से जुड़ा है. कंपनी बॉक्साइड, बेंटोनाइट, काॅलिन, ब्लीचिंग क्ले, सिलिका और आयरन ओर जैसे मिनरल्स का कारोबार करती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 47.79% हो गई. वहीं FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 18.02% कर लिया, जबकि DIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 0.35% हो गई.
फाइनेंशियल स्टेटस और शेयरों का हाल
FY25 में कंपनी को बेंटोनाइट से 45.2%, ब्लीचिंग से 28.3%, बॉक्साइट से 7.3% और कैल्साइंड चाइना क्ले से 7.9% रेवेन्यू आया. कंपनी का रेवेन्यू Q1FY26 में 90% उछलकर 13.6 बिलियन रुपये पहुंच गया. वहीं PAT दोगुना होकर 1.1 बिलियन रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 600 मिलियन था.
इसके शेयरों की बात करें तो इसकी वर्तमान कीमत 642 रुपये है. इसके शेयरों ने सालभर में 155 फीसदी, 3 साल में 633% और 5 साल में 691% का रिटर्न दिया है.
HealthCare Global Enterprises
HealthCare Global (HCG) देश की सबसे बड़ी ऑन्कोलॉजी हॉस्पिटल चेन है, जो 10 राज्यों के 19 शहरों में 25 सेंटर चलाती है. Q1FY26 तक इसके पास कुल 2,500 से ज्यादा बेड्स की क्षमता थी, जिनमें से 2,189 बेड्स ऑपरेशनल थे.
यह भी पढ़ें: रेलवे कवच से जुड़ी कंपनी के स्टॉक ने भरा फर्राटा, 14% उछाल के साथ बनाया नया हाई, दे चुका है 5326% का तगड़ा रिटर्न
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
इसमें प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 63.78% की, जबकि FIIs की हिस्सेदारी 3.59% हो गई और DIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 18.36% हो गई.
फाइनेंशियल स्टेटस और शेयरों का हाल
कंपनी की रेवेन्यू 17% बढ़कर 6.1 बिलियन रुपये रहा. वहीं EBITDA 20% बढ़कर 1.1 बिलियन हो गया, जबकि मार्जिन बढ़कर 18.2% तक पहुंच गया. हालांकि, PAT 56% घटकर 58.9 मिलियन रहा. वहीं इसके शेयर की कीमत अभी 762 रुपये है. जिसका मार्केट कैप 10,661 करोड़ रुपये है. 3 साल में इसके शेयरों ने 155 फीसदी और 5 साल में 521 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.