रेलवे कवच से जुड़ी कंपनी के स्‍टॉक ने भरा फर्राटा, 14% उछाल के साथ बनाया नया हाई, दे चुका है 5326% का तगड़ा रिटर्न

रेलवे स्‍टॉक HBL Engineering Ltd के शेयरों में 10 नवंबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. इसने 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी की वित्‍तीय स्थिति भी मजबूत है. साथ ही इसने लॉन्‍ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है.

HBL Engineering Ltd के शेयरों में आया उछाल Image Credit: @Canva/Money9live

Railway Stock: रेलवे के लिए ‘कवच’ एंटी कोलिजन सिस्‍टम यानी ट्रेन टकराव से बचाने के लिए तैयार की गई खास प्रणाली को इंस्‍टॉल करने वाली कंपनी HBL Engineering Limited के शेयरों में 10 नवंबर, सोमवार को बंपर उछाल देखने को मिला. ये 14 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. साथ ही नया ऑल टाइम हाई बनया. इस रेलवे स्‍टॉक ने लॉन्‍ग टर्म में 5000 फीसदी से ज्‍यादा का धांसू रिटर्न दिया है.

सोमवार को HBL इंजीनियर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 14.6% उछलकर 1,121.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 979.35 रुपये था. इसी के साथ ये अपने नये ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. कंपनी के पास फिलहाल 4,000 करोड़ से ज्‍यादा का ऑर्डर बुक मौजूद है.

दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

वर्तमान में HBL Engineering Ltd के शेयर की कीमत 1098 रुपये है. इसका मार्केट कैप 27,147 करोड़ है. इसके शेयर ने 3 साल में 936% और 5 साल में 5,326% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 131% बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट 378% उछलकर Rs 382 करोड़ पहुंच गया. वहीं H1FY26 में नेट सेल्स 74% बढ़कर रुपये 1,791 करोड़ रही और नेट प्रॉफिट 239% बढ़कर रुपये 522 करोड़ हो गया. FY25 में कंपनी ने 1,967 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 276 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

कंपनी का कारोबार

1983 में स्थापित HBL Engineering Ltd ने पावर सिस्टम इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. कंपनी इंडस्ट्रियल निकेल बैटरियों में दुनिया में दूसरा और भारत में VRLA लीड बैटरियों में तीसरा स्थान रखती है. साथ ही यह देश की इकलौती कंपनी है जो PLT लीड बैटरियां बनाती है.

कंपनी का बिजनेस पोर्टफोलियो काफी विविध है. इसके इंडस्ट्रियल बैटरी प्रोडक्ट्स टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं. यही नहीं, इसके उत्पाद वंदे भारत ट्रेनों में भी उपयोग किए जा रहे हैं और Siemens व Hitachi जैसी ग्लोबल कंपनियां भी इसके ग्राहक हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.