₹539 करोड़ का रेलवे कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही उछला यह इंफ्रा स्टॉक, ₹15,886 करोड़ का है ऑर्डर बुक, 3 साल में 167% रिटर्न

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon Ltd के शेयर सोमवार को 2% चढ़कर ₹203 तक पहुंचे. कंपनी को North Western Railway Ajmer Division से ₹539.35 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में Electric Traction System अपग्रेड कर ट्रेनों की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा करने का लक्ष्य है. कंपनी का Market Cap ₹5,626 करोड़, ROCE 39.7% और ROE 54.8% है.

Ashoka Buildcon Ltd के शेयर सोमवार को 2% चढ़कर ₹203 तक पहुंचे. Image Credit: money9

Ashok Buildcon Ltd: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तेजी देखी गई. यह तेजी कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अजमेर डिवीजन से ₹539.35 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिलने के बाद आई. ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत में ही शेयर 2 फीसदी बढ़कर ₹203 तक पहुंच गया, हालांकि बाद में यह ₹200 रुपये पर बंद हुआ. यह प्रोजेक्ट कंपनी के लिए रेलवे सेगमेंट में बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अजमेर से मिला बड़ा ऑर्डर

अशोका बिल्डकॉन को भारत सरकार की ओर से Letter of Acceptance (LoA) मिला है. यह ऑर्डर जयपुर स्थित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) से संबंधित है. प्रोजेक्ट में मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से अपग्रेड कर 2×25 kV में बदलना शामिल है. इसके साथ ही ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम में बदलाव किए जाएंगे ताकि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकें.

24 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट

कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को Letter of Acceptance जारी होने के 24 महीने के भीतर पूरा करना है. यह रेलवे अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट भारतीय रेल की हाई-स्पीड योजना के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

शेयर में 2 फीसदी की तेजी

सोमवार को ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में अशोका बिल्डकॉन के शेयर ₹199 से बढ़कर ₹203 तक पहुंच गए. कंपनी का मार्केट कैप ₹5,626 करोड़ है. इसका 52-सप्ताह का हाई ₹319 और लो ₹158 रहा है. स्टॉक का P/E रेश्यो 3.19 है. कंपनी का ROCE 39.7% और ROE 54.8% है, जो मजबूत रिटर्न दिखाता है.

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत

वर्तमान में अशोका बिल्डकॉन का कुल ऑर्डर बुक ₹15,886 करोड़ से अधिक का है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में NHAI, MMRDA, MoRTH और Rail Vikas Nigam जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी का बिजनेस सेगमेंट 49.2% रोड EPC, 11.6% रोड HAM, 31.4% पावर T&D, 4.9% रेलवे और 2.9% बिल्डिंग EPC में फैला हुआ है.

वित्तीय प्रदर्शन में सुधार

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹158 करोड़ से बढ़कर ₹227 करोड़ हो गया, यानी 44 फीसदी की बढ़त. हालांकि, रेवेन्यू 23 फीसदी घटकर ₹1887 करोड़ रहा. कंपनी की ROCE 40 फीसदी और PE रेश्यो मात्र 3.23 है, जो इसे अपने सेक्टर में आकर्षक बनाता है..

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.