रिलायंस Jio के छह सस्ते प्रीपेड प्लान, मिलेगी AI और OTT की सुविधा; जानें नवंबर 2025 के लेटेस्ट ऑफर

रिलायंस जियो ने नवंबर 2025 के लिए छह सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी शुरुआत ₹189 से होती है. ये प्लान कॉलिंग, डेटा और डिजिटल सर्विसेज के साथ आते हैं. इनमें JioTV, JioAICloud और कुछ में Google Gemini Pro की सुविधा भी दी जा रही है. कंपनी का मकसद Affordable Plans के जरिये ग्रामीण और शहरी यूजर्स तक AI और Cloud Services को पहुंचाना है.

रिलायंस जियो ने नवंबर 2025 के लिए छह सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. Image Credit: @Tv9

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने नवंबर 2025 के लिए अपने छह नए सस्ते प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लानों की शुरुआत सिर्फ 189 रुपये से होती है और ये अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. कोई सिर्फ कॉलिंग करता है तो कोई डेटा और डिजिटल बेनिफिट्स चाहता है, जियो ने सबके लिए एक बैलेंस्ड विकल्प तैयार किया है. इन प्लानों में कॉलिंग और डेटा के साथ जियो टीवी, जियो एआई क्लाउड और कुछ प्लानों में गूगल जेमिनी प्रो जैसी एडवांस सर्विसेज भी शामिल हैं. कंपनी का मकसद इन ऑफर्स के जरिये देश के ज्यादातर कंज्यूमर तक अपनी डिजिटल पहुंच बढ़ाना है.

जियो 189 रुपये वाला बेसिक प्लान

यह जियो का सबसे किफायती प्लान है जो 28 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलता है. हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है. साथ ही यूजर्स को जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान की इफेक्टिव कीमत करीब 6.75 रुपये प्रति दिन है.

799 रुपये का लॉन्ग वेलिडिटी प्लान

जो यूजर्स लंबी वैधता और डेली डेटा चाहते हैं, उनके लिए जियो का 799 रुपये वाला प्लान बेहतर विकल्प है. इसमें 84 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं. डेटा खत्म होने पर स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित हो जाती है. इसमें जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड एक्सेस भी शामिल है.

जियो 355 रुपये का फ्रीडम प्लान

यह स्पेशल ऑफर के तहत आने वाला प्लान है, जो 30 दिन की वैधता के साथ 25 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन प्रदान करता है. इसके साथ कई डिजिटल बेनिफिट्स जैसे जियो होम का दो महीने का ट्रायल, जियो हॉटस्टार का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, 50 जीबी फ्री एआई क्लाउड स्टोरेज और गूगल जेमिनी प्रो का 18 महीने का फ्री प्लान शामिल है. हालांकि, गूगल जेमिनी बेनिफिट्स पाने के लिए यूजर को 349 रुपये या उससे ऊपर के अनलिमिटेड 5जी प्लान पर रहना जरूरी है.

वॉयस यूजर्स के लिए 448 और 1748 रुपये के प्लान

जो यूजर्स सिर्फ कॉलिंग पर फोकस करते हैं, उनके लिए जियो ने दो वॉयस सेंट्रिक प्लान पेश किए हैं. 448 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता, 1000 एसएमएस और जियो टीवी व जियो एआई क्लाउड एक्सेस देता है. वहीं, 1748 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्लान 336 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है. इसकी डेली कॉस्ट सिर्फ करीब 5.20 रुपये है.

बीएसएनएल के साथ नया ICR प्लान

ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए जियो ने बीएसएनएल के साथ इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) प्लान लॉन्च किया है. यह फिलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है. इससे जियो यूजर्स उन इलाकों में बीएसएनएल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां जियो कवरेज कमजोर है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ नया Aadhaar App, अब स्मार्टफोन में होगा डिजिटल आधार कार्ड; मिलेगा फेस स्कैन लॉगिन और मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट

198 रुपये वाला शॉर्ट टर्म डेटा प्लान

कम अवधि के लिए इंटरनेट और कॉलिंग जरूरत वाले यूजर्स के लिए जियो का 198 रुपये वाला प्लान उपयुक्त है. इसमें 14 दिन की वैधता, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा प्रति दिन यानी कुल 28 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड की सुविधा भी दी जाती है.