सोलर सेक्टर के अगले 3 महारथी स्टॉक! तगड़ा है फ्यूचर प्लान, 64% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर!

इनमें से तीन मिडकैप कंपनियां हैं Vikram Solar, Insolation Energy और Sterling & Wilson Renewable Energy. ये तीनों कंपनियां अपने-अपने तरीके से ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं और अगले तीन सालों में सोलर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.

सोलर स्टॉक्स Image Credit: Canva

Solar Stocks: भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी से आगे बढ़ा है. अब भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोलर एनर्जी उत्पादक देश बन गया है, जिसने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है. तेजी से बढ़ते इस सोलर सेक्टर में अब निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर है जो आने वाले सालों में सबसे ज्यादा फायदा उठा सकती हैं. इनमें से तीन मिडकैप कंपनियां हैं Vikram Solar, Insolation Energy और Sterling & Wilson Renewable Energy. ये तीनों कंपनियां अपने-अपने तरीके से ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं और अगले तीन सालों में सोलर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.

Vikram Solar

Vikram Solar का शेयर फिलहाल 316.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 0.06 फीसदी गिरावट में है. बीते हफ्ते में यह स्टॉक 3.35 फीसदी टूटा है और इसका मार्केट कैप 11,439.3 करोड़ रुपये है. पिछले हफ्ते शेयर ने अपना फ्रेश 52-वीक लो बनाया है.

सोर्स-TradingView

Insolation Energy

सोर्स-TradingView

Insolation Energy का शेयर 173.3 रुपये पर 0.77 फीसदी गिरावट में है. बीते एक साल में स्टॉक 62.4 फीसदी टूटा है और इसका मार्केट कैप 3,818.54 करोड़ रुपये है. FY24-25 में कंपनी ने 1,343.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 126.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. शेयर अपने एक साल के हाई से 64 फीसदी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

Sterling & Wilson Renewable Energy

Sterling & Wilson का शेयर फिलहाल 227.91 रुपये पर है, जो 1.32 फीसदी गिरावट में है. इसका मार्केट कैप 5,322.42 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में यह स्टॉक 58.72 फीसदी गिरा है और अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर से मनीबैगर! 1800% चढ़ा शेयर अब एक साल के निचले स्तर पर, FII-DII ने लगाया बड़ा दांव

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 11 नवंबर को लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.