सोलर सेक्टर के अगले 3 महारथी स्टॉक! तगड़ा है फ्यूचर प्लान, 64% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर!
इनमें से तीन मिडकैप कंपनियां हैं Vikram Solar, Insolation Energy और Sterling & Wilson Renewable Energy. ये तीनों कंपनियां अपने-अपने तरीके से ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं और अगले तीन सालों में सोलर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.
Solar Stocks: भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी से आगे बढ़ा है. अब भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोलर एनर्जी उत्पादक देश बन गया है, जिसने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है. तेजी से बढ़ते इस सोलर सेक्टर में अब निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर है जो आने वाले सालों में सबसे ज्यादा फायदा उठा सकती हैं. इनमें से तीन मिडकैप कंपनियां हैं Vikram Solar, Insolation Energy और Sterling & Wilson Renewable Energy. ये तीनों कंपनियां अपने-अपने तरीके से ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं और अगले तीन सालों में सोलर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं.
Vikram Solar
- Vikram Solar देश की अग्रणी सोलर एनर्जी कंपनी है, जो हाई एफिशिएंसी फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल्स और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने अगस्त 2025 में आईपीओ के जरिए लिस्टिंग की थी और अब अगले तीन सालों में बड़े पैमाने पर क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है.
- कंपनी का लक्ष्य अपनी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को 4.5 GW से बढ़ाकर 17.5 GW तक पहुंचाना है. इसके अलावा, सेल मैन्युफैक्चरिंग में भी एंट्री की तैयारी है, जहां कंपनी का लक्ष्य 12 GW क्षमता FY27 तक हासिल करने का है.
- Q2 FY25-26 में कंपनी ने 1,125.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 128.49 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
Vikram Solar का शेयर फिलहाल 316.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 0.06 फीसदी गिरावट में है. बीते हफ्ते में यह स्टॉक 3.35 फीसदी टूटा है और इसका मार्केट कैप 11,439.3 करोड़ रुपये है. पिछले हफ्ते शेयर ने अपना फ्रेश 52-वीक लो बनाया है.
Insolation Energy
- Insolation Energy भारत की पहली लिस्टेड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. अब तक कंपनी ने 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में 5.5 GW से अधिक सोलर मॉड्यूल इंस्टॉल किए हैं.
- हाल ही में इसकी 100 फीसदी सब्सिडियरी ‘Insolation Green Energy Pvt. Ltd.’ ने राजस्थान में 4.5 GW PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की है. इसके साथ ही कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ 10,000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है, जिसके तहत 2030 तक सोलर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग, IPP प्रोजेक्ट्स और सोलर पार्क्स विकसित किए जाएंगे.
Insolation Energy का शेयर 173.3 रुपये पर 0.77 फीसदी गिरावट में है. बीते एक साल में स्टॉक 62.4 फीसदी टूटा है और इसका मार्केट कैप 3,818.54 करोड़ रुपये है. FY24-25 में कंपनी ने 1,343.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 126.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. शेयर अपने एक साल के हाई से 64 फीसदी नीचे है.
इसे भी पढ़ें- शेयर है या तूफान! 3 महीनों से नहीं रुक रही रैली, भाव 25 रुपये से कम; 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक
Sterling & Wilson Renewable Energy
- Sterling & Wilson Renewable Energy यूटिलिटी-स्केल और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए टर्नकी और बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी सोलर के साथ-साथ स्टोरेज और हाइब्रिड (विंड + सोलर) प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है.
- कंपनी के पास फिलहाल 12.8 GW के अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स हैं.
- Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 1,859.65 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में मजबूत एक्सीक्यूशन का नतीजा है.
Sterling & Wilson का शेयर फिलहाल 227.91 रुपये पर है, जो 1.32 फीसदी गिरावट में है. इसका मार्केट कैप 5,322.42 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में यह स्टॉक 58.72 फीसदी गिरा है और अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब है.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर से मनीबैगर! 1800% चढ़ा शेयर अब एक साल के निचले स्तर पर, FII-DII ने लगाया बड़ा दांव
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 11 नवंबर को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.