इस कंपनी पर कचोलिया फिदा, दांव पर लगा रखा है ₹592 करोड़, 1810% चढ़ चुका है भाव; जानें क्या है कारोबार

बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस में सबसे बड़ा दांव लगाया है, जहां उनका निवेश करीब 592 करोड़ रुपये का है. कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में 1,810 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए हाई क्वालिटी वाले सटीक प्लास्टिक कंपोनेंट्स बनाती है और यूनिलीवर, जिलेट, पी एंड जी जैसी ग्लोबल कंपनियों की सप्लायर है.

कचोलिया स्टॉक का जलवा Image Credit: @Canva/Money9live

Ashish Kacholia Portfolio Stock: निवेशकों की नजर हमेशा फायदे वाले स्टॉक्स की ओर रहती है. कौन से स्टॉक ने कितना रिटर्न दिया, कहां पर ज्यादा रिटर्न मिल सकती है. इससे इतर, निवेशक उन लोगों के पोर्टफोलियो पर भी काफी पैन नजर रखते हैं जो इस क्षेत्र के दिग्गज हैं. ऐसी ही धारणा आशीष कचोलिया को लेकर भी है. कचोलिया के पोर्टफोलियो के आधार पर अक्सर निवेशक अपनी रणनीति तय करते हैं. इसी कड़ी में हमने देखा की कचोलिया का एक कंपनी पर सबसे बड़ा दांव है. कचोलिया ने उस कंपनी में कुल 592 करोड़ रुपये लगाए हैं. आइए विस्तार से उस कंपनी के साथ-साथ उसके शेयर, रिटर्न और कारोबार का हाल बताते हैं.

किस कंपनी में हिस्सेदारी?

हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Shaily Engineering Plastics में कचोलिया ने सबसे ज्यादा पैसा लगाया है. ये कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए प्लास्टिक बनाने का काम करती है. इस कंपनी से बतौर शेयरहोल्डर, कचोलिया काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. ट्रेंडलाइन पर मौजूद कचोलिया के पोर्टफोलियो के मुताबिक, सबसे बड़ा दांव उन्होंने इसी कंपनी में लगाया है. उनके पास कंपनी के 2,393,680 शेयर मौजूद हैं जिनकी कुल वैल्यू 587.9 करोड़ रुपये है. कचोलिया इस कंपनी से लगभग 10 सालों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने पहला निवेश दिसंबर, 2015 में किया था. उस वक्त उन्होंने कंपनी में 12.02 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी जो कम हो कर अब 5.2 फीसदी हो गई है. इससे इतर, होल्डिंग वैल्यू के आधार पर कचोलिया के पोर्टफोलियो में 5 ऐसे स्टॉक हैं जो सबसे बड़े हैं.

कंपनी का नामहोल्डिंग वैल्यू (₹ करोड़)क्वांटिटी (शेयर संख्या)सितंबर 2025 हिस्सेदारी (%)
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स587.9 करोड़2,393,6805.2%
बीटा ड्रग्स211.6 करोड़1,263,82612.5%
सफारी इंडस्ट्रीज196.9 करोड़1.8%
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग169.4 करोड़3,890,7621.1%
बालू फोर्ज114.1 करोड़1,865,9331.6%

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयरों का प्रदर्शन भी दमदार है. मंगलवार, 11 नवंबर को कंपनी के शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2,435 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि, तीन महीने के दौरान स्टॉक में 47.13 फीसदी की तेजी आई जबकि सालभर में भाव 115.65 फीसदी तक उछला है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक में और तेजी आई है. पिछले 3 साल में 619.54 फीसदी और 5 साल में 1,810.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 11,381 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

क्या करती है कंपनी?

शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए हाई क्वालिटी वाले, सटीक प्लास्टिक घटक और प्रोडक्ट बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हेल्थकेयर (जैसे इंजेक्टर पेन, स्प्रे और पंप), कंज्यूमर गुड्स, होम अप्लायंसेज, पर्सनल केयर, ऑटोमोटिव और लाइटिंग सेक्टर में किया जाता है. कंपनी डिजाइन से लेकर असेंबली तक पूरी मैन्युफैक्चरिंग सेवा देती है जिसमें प्रोडक्ट डिजाइन, सांचे (टूलींग) बनाना, इंजेक्शन मोल्डिंग, फिनिशिंग और असेंबली शामिल हैं.

इसके प्रमुख ग्राहक यूनिलीवर, जिलेट, पी एंड जी और सनोफी जैसी जानी-मानी इंटरनेशनल कंपनियां हैं. शैली इंजीनियरिंग की खासियत है कि यह बहुत हल्के (0.03 ग्राम से भी कम) और बेहद सटीक (5 माइक्रोन तक की सहनशीलता वाले) प्लास्टिक कंपोनेंट्स बनाने में विशेषज्ञ है, जिससे यह हाई-परफॉर्मेंस पॉलिमर मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनियों में गिनी जाती है.

ये भी पढ़ें- ड्रोन कंपनी को‍ भारतीय सेना से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, अडानी और महिंद्रा डिफेंस जैसे दिग्‍गज हैं कस्‍टमर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

दो दिन में दो बड़े ऑर्डर! इस डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ड्रोन सप्लाई का मिला काम, शेयरों में आई तेजी

इन 6 शेयरों में सिर्फ 1-1 म्यूचुअल फंड स्कीम ने लगा रखा है पैसा, 3 स्टॉक्स ने 180 दिन में ही डबल कर दी रकम, देखें लिस्ट

इस कंपनी में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, 12% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; अब सितंबर तिमाही में दिखा मजबूत प्रदर्शन

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद, ऑटो-IT और मेटल चमके

ड्रोन कंपनी को‍ भारतीय सेना से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, अडानी और महिंद्रा डिफेंस जैसे दिग्‍गज हैं कस्‍टमर

लगातार गदर मचा रहा ये शेयर! ऑर्डर की बौछार ने बनाया स्टार, रिकॉर्ड हाई के करीब स्टॉक