इस कंपनी में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, 12% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; अब सितंबर तिमाही में दिखा मजबूत प्रदर्शन
SBI Life की हिस्सेदारी वाली इस NBFC कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का AUM 20 फीसदी बढ़कर 5,449 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि नेट प्रॉफिट 3.25 फीसदी बढ़ा. ऑपरेटिंग मार्जिन में मामूली गिरावट के बावजूद FIIs का भरोसा बढ़ा और उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी से उछलकर 20 फीसदी तक पहुंच गई,
Paisalo Digital FYQ2 Result FIIs: SBI लाइफ की हिस्सेदारी वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) Paisalo Digital ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कंपनी ने मजबूती दर्ज की है. कंपनी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) साल-दर-साल (YoY) आधार पर 20 फीसदी की उछाल के साथ 4,535 करोड़ से बढ़कर 5,449 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. इससे इतर, विदेशी निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी खूब बढ़ाई है. आइए विस्तार से बताते हैं.
मुनाफे में स्थिरता, ऑपरेटिंग मार्जिन में मामूली गिरावट
इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 3.25 फीसदी की वृद्धि के साथ 49.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 51.54 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 77.80 फीसदी से घटकर 75.42 फीसदी तक आ गया है, लेकिन फायदा के दूसरे प्रमुख संकेतक बेहतर हुए हैं.
- PBDT (Profit Before Depreciation and Tax) 4 फीसदी बढ़कर 71.18 करोड़ रुपये रहा.
- PBT (Profit Before Tax) 3 फीसदी की वृद्धि के साथ 69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
SBI Life की हिस्सेदारी स्थिर, FIIs ने दिखाया जबरदस्त भरोसा
शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, SBI Life Insurance के पास सितंबर 2025 तक 6.83 फीसदी हिस्सेदारी (62,114,267 इक्विटी शेयर) है. वहीं, इस बार की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कंपनी पर जबरदस्त भरोसा जताया है. पिछली तिमाही के मुकाबले, सितंबर 2025 तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 8 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गई यानी लगभग 12 फीसदी की नई हिस्सेदारी खरीदी गई. यह निवेशक समुदाय में कंपनी की साख और ग्रोथ पोटेंशियल पर बढ़ते भरोसे का स्पष्ट संकेत है.
शेयर बाजार में हलचल
स्टॉक ने आज के कारोबारी सत्र में हरे निशान में शुरुआत की. 36.27 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36.87 रुपये पर ओपन हुआ. हालांकि, मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई और यह 31.83 रुपये के निचले स्तर तक गया. यानी एक दिन में स्टॉक 10.20 फीसदी तक टूट कर 32.57 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 63.52 रुपये और न्यूनतम 29.40 रुपये रहा है. पांच सालों में स्टॉक ने केवल 57.93 फीसदी का रिटर्न दिया वहीं, तीन सालों में शेयर में 24.69% की गिरावट आ गई. कंपनी का मार्केट कैप 3,272 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
बिजनेस विस्तार और ग्राहक आधार में मजबूती
Paisalo Digital ने बताया कि कंपनी अब तक 59 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है और 3,400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पूरे किए हैं. यह उपलब्धि केवल दो सालों के भीतर हासिल की गई है, जो कंपनी के व्यापक नेटवर्क और रणनीतिक साझेदारियों की सफलता को दर्शाती है. कंपनी ने State Bank of India (SBI) और Bank of India जैसे लीडिंग बैंकों के साथ मिलकर बिजनेस कोरस्पोंडेंट मॉडल के जरिए ग्रामीण और सेमी-अर्बन भारत में अपनी पहुंच को मजबूत किया है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी पर कचोलिया फिदा, दांव पर लगा रखा है ₹592 करोड़, 1810% चढ़ चुका है भाव; जानें क्या है कारोबार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.