IPO खुलते ही 5% चढ़ा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी दमदार तेजी; लिस्टिंग के साथ हो सकता है ₹21600 का प्रॉफिट

आईटी सर्विस प्रोवाइड करने वाली इस एसएमई सेगमेंट की कंपनी के आईपीओ ने पहले ही दिन निवेशकों का जबरदस्त ध्यान खींचा. मंगलवार, 11 नवंबर को खुला यह इश्यू पहले दिन ही 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 फीसदी उछल गया. जानें क्या है लिस्टिंग गेन की उम्मीदें.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Workmates Core2Cloud Solutions IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में फिलहाल 4 कंपनियां सब्सक्रिप्शन के लिए खुली हुई हैं. इनमें से दो मेनबोर्ड और 2 SME सेगमेंट के इश्यू हैं. हम एसएमई सेगमेंट के ही एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका नाम Workmates Core2Cloud Solutions है. कंपनी का आईपीओ आज खुला और पहले ही दिन इसे निवेशकों की ओर से शानदार सब्सक्रिप्शन मिला. दूसरी ओर, ग्रे मार्केट पर भी इश्यू का प्रीमियम अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. आइए विस्तार से बताते हैं.

कितना मिला दांव?

कंपनी का आईपीओ मंगलवार, 11 नवंबर को खुला. पहले ही दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से 1.63 गुना सब्सक्राइब कर दिया गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 3.63 गुना और रिटेल निवेशकों की ओर से 1.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इश्यू को बंद होने में अभी दो दिन का समय है. ऐसे में इश्यू को अच्छी सब्सक्रिप्शन मिलने की उम्मीद है.

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

ग्रे मार्केट पर भी इश्यू दमदार लिस्टिंग के संकेत लगातार दे रही है. मौजूदा समय में आईपीओ का प्रीमियम 17.65 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 36 रुपये और प्रति लॉट 21,600 रुपये का मुनाफा हो सकता है. मालूम हो कि इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है. जीएमपी पर इसके आंकड़े 7 नवंबर से आना शुरू हुए हैं. उस वक्त इश्यू का जीएमपी 20 रुपये था, फिर वह बढ़कर 25 रुपये, 28 रुपये और 36 रुपये हुए.

IPO के बारे में?

वर्कमेट्स कोर2क्लाउड एक एसएमई आईपीओ है. इसका इश्यू 11 नवंबर यानी आज खुला और गुरुवार, 13 नवंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 69.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 3.50 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है. यानी नेट पब्लिक इश्यू साइज 66.34 करोड़ रुपये है. इसमें 55.84 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 10.50 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे. इश्यू के लिए कंपनी ने  200 रुपये से 204 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 600 शेयर हैं यानी निवेशकों को इश्यू में दांव लगाने के लिए कम से कम 2,40,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- 12 नवंबर को खुलेगा ₹3600 करोड़ का IPO, GMP लुढ़का, क्‍या होगी कमाई, दांव से पहले जान लें ये 4 रिस्‍क

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.