दांव लगाने के लिए खुला Emmvee Photovoltaic का ₹2,900 करोड़ का IPO, GMP पड़ा धीमा, जानें कितना होगा मुनाफा!

एमवी फोटोवोल्टाइक पावर लिमिटेड का ₹2,900 करोड़ का आईपीओ 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया जो 13 नवंबर को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड ₹206-₹217 तय हुआ है. कंपनी ने ₹1,305 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए हैं. आइये जानते कि इसका GMP क्या चल रहा है.

एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ Image Credit: money9live

सोलर कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक (Emmvee Photovoltaic) का 2,900 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार यानी 11 नवंबर को खुल गया. यह 13 नवंबर को बंद होगा. यह बुक बिल्ड इश्यू 9.88 करोड़ फ्रेश शेयरों के साथ कुल 2,143.86 करोड़ रुपये और 3.48 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है, जो कुल 756.14 करोड़ रुपये है. एमवी फोटोवोल्टिक के आईपीओ का प्राइस बैंड 206 रुपये से 217 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ में आवेदन के लिए निवेशकों को कम से कम 14,973 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. आइये जानते है कि इसका GMP क्या इशारा कर रहा है.

क्या इशारा कर रहा GMP

एमवी फोटोवोल्टाइक के आईपीओ को लेकर बाजार में उत्साह बना हुआ है. Investorgain के मुताबिक, 11 नवंबर 2025 को दोपहर 2:35 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 10 रुपये प्रति शेयर था. इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 217रुपये और मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 227 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन प्रति शेयर लगभग 4.61% का अनुमानित लाभ मिल सकता है. वहीं, 10 नवंबर को इसका GMP 20 रुपये प्रति शेयर था.

आईपीओ की डिटेल्स

विवरण (Particulars)जानकारी (Details)
IPO खुलने की तारीख11 नवंबर 2025
IPO बंद होने की तारीख13 नवंबर 2025
लिस्टिंग की संभावित तारीख18 नवंबर 2025
फेस वैल्यू₹2 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹206 से ₹217 प्रति शेयर
लॉट साइज69 शेयर
न्यूनतम निवेश (Retail)₹14,973 (69 शेयर × ₹217)
IPO प्रकारबुक बिल्डिंग (Book Building IPO)
इश्यू का प्रकारफ्रेश कैपिटल + ऑफर फॉर सेल (Fresh Issue + OFS)
कुल इश्यू साइज13,36,40,552 शेयर (₹2,900 करोड़)
फ्रेश इश्यू9,87,95,483 शेयर (₹2,143.86 करोड़)
ऑफर फॉर सेल (OFS)3,48,45,069 शेयर (₹756.14 करोड़)
लिस्टिंग एक्सचेंजBSE, NSE
प्रारंभिक शेयर होल्डिंग (Pre-Issue)59,35,49,550 शेयर
इश्यू के बाद शेयर होल्डिंग (Post-Issue)69,23,45,033 शेयर
एंकर निवेश से जुटाई राशि₹1,305 करोड़
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)₹10 (11 नवंबर 2025, 2:35 PM तक)
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस₹227 प्रति शेयर (₹217 + ₹10 GMP)
अपेक्षित लिस्टिंग लाभ4.61%
कंपनी का सेक्टरसोलर फोटोवोल्टाइक (Solar PV Modules & Cells)
मुख्य बुक रनिंग लीड मैनेजर्सJM Financial, IIFL Capital, Jefferies India, Kotak Mahindra Capital
कुल वैल्यूएशन (अनुमानित)₹15,000 करोड़ से अधिक
फंड का उपयोगकर्ज अदायगी, सहायक कंपनियों के ऋण निपटान, सामान्य कॉर्पोरेट कार्य

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.