PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, जानें कब तक खुला रहेगा NFO
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है जो इक्विटी, डेट, गोल्ड, सिल्वर, REITs और InvITs में निवेश कर लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न देने का लक्ष्य रखता है. इसका NFO 25 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा और यह 3 दिसंबर से दोबारा निवेश के लिए खुल जायेगा.
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नई निवेश योजना ‘पीजीआईएम इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड’ (PGIM India Multi Asset Allocation Fund) लॉन्च की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जिसका उद्देश्य लंबी अवधि में बड़ा एसेट हासिल करना है. यह फंड इक्विटी, डेट, गोल्ड, सिल्वर, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) जैसे विभिन्न एसेट क्लास में निवेश करेगा ताकि निवेशकों को डायवर्सिटी के साथ स्टेबिलिटी मिल सके. इसका NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.
कब तक खुला रहेगा NFO
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस नए फंड ऑफर (NFO) की सब्सक्रिप्शन अवधि 25 नवंबर 2025 तक रहेगी और यह फंड दोबारा 3 दिसंबर 2025 से निवेश के लिए खुल जाएगा. NFO के लिए न्यूनतम आवेदन मूल्य 5,000 रुपये रखा गया है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है. वहीं, NFO के बाद मिनिमम 1000 रुपये से इसमें निवेश शुरू किया जा सकेगा. वहीं, 90 दिनों के भीतर निकासी करने पर 0.50% का एग्जिट लोड लागू होगा जबकि 90 दिन के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा.
किन इंस्ट्रूमेंट्स में कितना निवेश करेगी कंपनी
कंपनी ने बताया है कि यह फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 30% से 70% तक निवेश करेगा. डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 10% से 35% तक, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में 10% से 25% तक और REITs व InvITs में 0% से 10% तक निवेश किया जाएगा. इस डायनेमिक एसेट एलोकेशन का उद्देश्य बाजार के उतार-चढ़ाव में भी पोर्टफोलियो को संतुलित रखना है.
कंपनी का बयान
पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक तिवारी ने कहा कि “यह फंड निवेशकों को अनिश्चितता के दौर में संतुलन बनाए रखने और विभिन्न एसेट क्लास में अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा.” पीजीआईएम इंडिया के मुख्य निवेश अधिकारी विनय पहारिया ने कहा कि “वर्तमान बाजार में अस्थिरता और अनिश्चितता के माहौल में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों के लिए स्पष्टता, विविधता और स्थिरता प्रदान करते हैं.” वरिष्ठ फंड मैनेजर विवेक शर्मा ने कहा कि यह फंड रिस्क-बैलेंस्ड रिजल्ट देने का प्रयास करेगा और इक्विटी, डेट तथा कमोडिटी के मिक्सचर से लॉन्ग टर्म रिटर्न सुनिश्चित करेगा.
इसे भी पढ़ें: JioBlackRock Flexi Cap Fund का पहला पोर्टफोलियो जारी, जानें किन प्रमुख शेयरों में है कितनी होल्डिंग
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
म्यूचुअल फंड बाजार में सुस्ती! अक्टूबर में 19% घटा इक्विटी इनफ्लो; जानें कौन सा फंड बना पहली पसंद
10 नवंबर से खुल गया है Bajaj Finserv का नया फंड, बैंकिंग और फिनटेक कंपनियों में निवेश का देगा मौका
SIP उम्मीद से ज्यादा देगी रिटर्न, जानें NAV के टॉप-बॉटम से लेकर टाइमिंग का हिट फॉर्मूला, नहींं खायेंगे धोखा!
