दो दिन में दो बड़े ऑर्डर! इस डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ड्रोन सप्लाई का मिला काम, शेयरों में आई तेजी
इस डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है. मंगलवार को कंपनी ने 35.68 करोड़ रुपये का Portable Counter Drone System (PCDS) सप्लाई ऑर्डर हासिल किया, जबकि सोमवार को 3.95 करोड़ रुपये का RF जैमर प्रोजेक्ट मिला था. दो दिनों में मिले इन ऑर्डर्स के बाद कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई.
Paras Defence and Space Tech Ltd Bags Order: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Paras Defence and Space Technologies Limited के शेयर मंगलवार, 11 नवंबर को 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. कंपनी के शेयरों में यह तेजी तब देखने को मिली जब उसने मिन्स्ट्री ऑफ डिफेंस से 35.68 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की. इस ऑर्डर में कंपनी को Portable Counter Drone System (PCDS) की सप्लाई करनी है जो भारत की रक्षा तैयारी को आधुनिक तकनीक से और मजबूत करेगा. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी को यह दो दिनों में दूसरा बड़ा डिफेंस ऑर्डर मिला है, जिससे निवेशकों में उत्साह साफ झलक रहा है.
रक्षा मंत्रालय से ₹35.68 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट मई 2026 तक पूरा किया जाएगा. हालांकि, यह समयसीमा परिस्थितियों और आपसी समझ के आधार पर बदली जा सकती है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऑर्डर में कोई रिलेटेड पार्टी इंवॉल्वमेंट या प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी नहीं है. यह ऑर्डर पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित भारतीय एंटी-ड्रोन सिस्टम की सप्लाई से जुड़ा है. हाल के महीनों में ड्रोन तकनीक और उसके काउंटर-मैकेनिज्म को लेकर रक्षा क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है.
ऐसे में यह प्रोजेक्ट Paras Defence को भारत के क्रिटिकल काउंटर-ड्रोन डेवलपमेंट प्रोग्राम का अहम हिस्सा बना देता है. इससे इतर, कंपनी ने सोमवार, 10 नवंबर को भी फाइलिंग के जरिये बताया था कि उसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 3.95 करोड़ रुपये का काम मिला है. इसमें कंपनी रेडियो फ्रीक्वेंसी जैसे जैमर बनाएगी.
शेयरों में आई तेजी
Paras Defence के शेयर मंगलवार, 11 नवंबर को 702.75 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 689.50 रुपये से 1.97 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर में करीब 40 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. वहीं, कंपनी का P/E अनुपात 90.13 है, जो इंडस्ट्री औसत 49.94 से काफी अधिक है. यह बताता है कि निवेशक इसके भविष्य को लेकर आशावादी हैं. कंपनी का मार्केट कैप 5,557 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 3 महीने में 11.65 फीसदी तक उछला शेयर. वहीं, सालभर में 36.23 फीसदी की तेजी आई है. 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 120 फीसदी तक उछला है. वहीं, 5 साल के दौरान शेयर के भाव में 196 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी पर कचोलिया फिदा, दांव पर लगा रखा है ₹592 करोड़, 1810% चढ़ चुका है भाव; जानें क्या है कारोबार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.