BSE Q2 Results: मुनाफा 61% बढ़कर ₹558 करोड़, रेवेन्यू में 44% और EBITDA मार्जिन में 65% का उछाल
BSE ने Q2 Results जारी कर दिया है. सितंबर तिमाही में BSE का नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर ₹558 करोड़ पहुंच गया है. वहीं, रेवेन्यू 1,068 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया है. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन में 65% की ग्रोथ रिपोर्ट की है.
एशिया की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज कंपनी BSE ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार नतीजे रिपोर्ट किए हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर 558 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि, पिछले साल इसी तिमाही में यह 347 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह रेवेन्यू में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है. रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 741 करोड़ रुपये रहा था.
ट्रेडिंग व म्यूचुअल फंड बने ग्रोथ इंजन
BSE ने बताया कि इसका प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर रहा ट्रेडिंग सेगमेंट, म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म और कॉर्पोरेट सर्विसेज बिजनेस बन गया है. कंपनी की ट्रांजैक्शन फीस इनकम 794 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 507 करोड़ रुपये थी. इसके साथ ही BSE StAR MF प्लेटफॉर्म ने भी मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई है. इस पर ऑर्डर की संख्या H1 FY26 में 38.4 करोड़ तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ दिखाती है.
EBITDA में 78% की बढ़ोतरी
सितंबर तिमाही में BSE का EBITDA 78% बढ़कर 691 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 387 करोड़ रुपये था. इसके अलावा EBITDA मार्जिन अब 64.7% पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले 52.4% रहा था. यानी कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में लगातार सुधार जारी है.
कोर सेटलमेंट गारंटी फंड
कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही में कोर सेटलमेंट गारंटी फंड (SGF) में 10.6 करोड़ रुपये का योगदान किया है. BSE की सहायक इकाई Indian Clearing Corporation Ltd (ICCL) ने अपनी रियल-टाइम रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया है, जिससे अब ट्रेड प्रोसेसिंग क्षमता 9 गुना बढ़ी है.
BSE इंडेक्स सर्विसेज में तेज ग्रोथ
BSE Index Services Pvt अब पूरी तरह BSE की सब्सिडियरी बन चुकी है. कंपनी ने 2025 तक 32 नए इंडेक्स लॉन्च किए और 150 से ज्यादा नए क्लाइंट्स जोड़े हैं. इसके तहत अब 11.12 लाख करोड़ रुपये का AUM पैसिव प्रोडक्ट्स और बेंचमार्किंग के जरिए ट्रैक किया जा रहा है.
नेट मार्जिन 50% तक पहुंचा
कंपनी का नेट मार्जिन (कंटीन्यूइंग ऑपरेशन) 49-50% रहा, जबकि पिछले साल यह 41% था. 11 नवंबर को BSE के शेयर का भाव 0.7% की तेजी के साथ 2,643.1 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप सितंबर 2025 के अंत तक 8.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था.
बोर्ड और ग्रोथ आउटलुक
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक BSE के MD और CEO सुंदररमन रामामूर्ति के नेतृत्व में कंपनी ने FY25 के बाद से इक्विटी डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड और लिस्टिंग सर्विसेज में आक्रामक एक्सपेंशन किया है. कंपनी का दावा है कि आने वाले महीनों में उसका फोकस ट्रेडिंग सेगमेंट के मार्केट शेयर को बढ़ाने, डाटा सर्विसेज और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करने पर रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें