टॉप 5 सेक्टर जहां ICICI Prudential ने दिखाया बुलिश व्यू, नवंबर में रह सकता है जोरदार एक्शन
ICICI Prudential ने अपनी मार्केट आउटलुक रिपोर्ट में पांच सेक्टर्स पर बुलिश व्यू दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन पांचों सेक्टर्स के शेयरों में नवंबर-दिसंबर के महीने में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. जानते हैं कौनसे ये हैं ये सेक्टर जो दे सकते हैं बाजार में पैसा बनाने का मौका?
त्योहारों के सीजन और कैपेक्स साइकिल की रफ्तार ने भारतीय इक्विटी बाजारों में नई जान फूंक दी है. ICICI Prudential की नवंबर 2025 की Market Outlook रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू मांग, स्थिर ब्याज दरों और मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग्स के चलते भारतीय बाजार ग्लोबल अस्थिरता के बीच भी टिके हुए हैं. रिपोर्ट ने 5 प्रमुख सेक्टरों की पहचान की है, जहां इस महीने जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. AMC ने कैपेक्स, बैंकिंग, तेल-गैस, टेलीकॉम और इंफ्रा सेक्टर पर बुलिश रुख जताया है. इसके साथ ही कहा गया है कि ये सेक्टर भारत की आर्थिक रिकवरी और निवेश चक्र के नए चरण में मुख्य भूमिका निभाएंगे.

कैपेक्स-ड्रिवन थीम नई ग्रोथ स्टोरी
रिपोर्ट के मुताबिक कैपेक्स सेक्टर 2025–26 में बाजार की रीढ़ साबित हो सकता है. केंद्र सरकार का कैपेक्स अप्रैल-अगस्त 2025 में 43% YoY बढ़ा है, जबकि निजी निवेश में भी रफ्तार बढ़ी है. ICICI Prudential का मानना है कि इंफ्रा, इंजीनियरिंग, सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों में ऑर्डर बुक मजबूत है और अगले 12–18 महीनों तक यह ट्रेंड जारी रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कैपेक्स रिवाइवल सायकल व्यापक और टिकाऊ है. इसमें निजी भागीदारी भी स्पष्ट रूप से बढ़ रही है.
बैंकिंग और फाइनेंशियल्स
बैंकिंग सेक्टर पर AMC का आउटलुक पॉजिटिव है. क्रेडिट ग्रोथ हाई बनी हुई है और NIMs स्थिर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बड़े बैंक, खासतौर पर प्राइवेट सेक्टर लेंडर्स मजबूत बैलेंस शीट और लो NPA के कारण लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए फेवरिट बने हुए हैं. ICICI Prudential का कहना है कि रिटेल और MSME लेंडिंग ग्रोथ में योगदान दे रही है, जबकि कॉर्पोरेट क्रेडिट डिमांड भी बढ़ रही है.
तेल-गैस और एनर्जी में मजबूती
Oil & Gas इंडेक्स अक्टूबर में 6.4% चढ़ा और रिपोर्ट में इसे आगे भी पॉजिटिव बताया गया है. एनर्जी कंपनियों को रिफाइनिंग मार्जिन, गैस प्राइस स्टेबिलिटी और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की वजह से लाभ मिल रहा है. ICICI Prudential का अनुमान है कि सरकारी रिफाइनर्स और गैस मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन में सुधार जारी रहेगा, जिससे Q3 FY26 तक बेहतर अर्निंग ट्रैक्शन दिख सकता है.
टेलीकॉम में ARPU ग्रोथ का बूस्ट
टेलीकॉम इंडेक्स अक्टूबर में 7.2% उछला, और ICICI Prudential का व्यू इस सेक्टर पर बुलिश है. रिपोर्ट बताती है कि कंपनियों के Average Revenue Per User (ARPU) में वृद्धि, डाटा यूज का बढ़ना और नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन आगे ग्रोथ का रास्ता साफ कर रहे हैं. 5G रोल-आउट और डिजिटल सर्विसेज पर बढ़ते खर्च को देखते हुए AMC ने टेलीकॉम को “स्टेडी अर्नर” सेक्टर बताया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में डिमांड मजबूत
BSE Realty इंडेक्स अक्टूबर में 9.2% बढ़ा, और रिपोर्ट के अनुसार यह सबसे बुलिश थीम में से एक है. मजबूत हाउसिंग डिमांड, सरकारी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और कम ब्याज दरों के चलते निर्माण गतिविधि तेजी से बढ़ रही है. ICICI Prudential का कहना है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में हाउसिंग बूम, साथ ही रोड-रेल प्रोजेक्ट्स में तेजी, इस सेक्टर की लंबी-अवधि ग्रोथ को सपोर्ट करेगी. AMC का निष्कर्ष है कि रियल एस्टेट में वैल्यूएशन चीप नहीं हैं, लेकिन सलेक्टिव बायिंग जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
सरकारी बैंकों का मर्जर बैंकिंग स्टॉक्स के लिए साबित होगा वरदान? इतिहास है गवाह… मिल रहे जोरदार रैली के संकेत
BSE Q2 Results: मुनाफा 61% बढ़कर ₹558 करोड़, रेवेन्यू में 44% और EBITDA मार्जिन में 65% का उछाल
दो दिन में दो बड़े ऑर्डर! इस डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ड्रोन सप्लाई का मिला काम, शेयरों में आई तेजी
