PhysicsWallah VS Emmvee Photovoltaic IPO: पहले दिन फीका मिला रिस्पॉन्स, GMP भी टूटकर बिखरा; जानें डिटेल्स

प्राइमरी मार्केट में आज मेनबोर्ड सेगमेंट के दो बड़े आईपीओ PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic Power निवेशकों के लिए खुले. हालांकि, पहले दिन दोनों ही इश्यूज को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला. Emmvee को जहां सिर्फ 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं PhysicsWallah के इश्यू को केवल 0.08 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके साथ दोनों ही इश्यू का जीएमपी भी गिर चुका है.

दोनों IPO ने किया निराश! Image Credit: @Canva/Money9live

PhysicsWallah VS Emmvee Photovoltaic IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. वहीं, कई इश्यूज एंट्री की तैयारी में भी हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट की दो कंपनियों के आईपीओ की बात करने वाले हैं जिनका इश्यू आज यानी मंगलवार, 11 नवंबर को खुला है. जिन कंपनियों की हम बात करने वाले हैं उनका नाम Emmvee Photovoltaic Power और PhysicsWallah है. इन दोनों ही कंपनियों के आईपीओ का आज पहला दिन था. यहां हम सब्सक्रिप्शन से लेकर जीएमपी तक की जानकारी देने वाले हैं.

किसको कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

पहले दिन दोनों ही इश्यू का निवेशकों की ओर से खराब रिस्पॉन्स मिला. Emmvee Photovoltaic के आईपीओ को केवल 0.09 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की थी. उनकी ओर से आईपीओ को 0.34 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, PhysicsWallah के आईपीओ के लिए भी पहला दिन काफी सुस्त रहा. इश्यू को कुल 0.09 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इसमें, रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 0.36 गुना थी. वहीं, एम्लॉय का कोटा 1.18 गुना भरा.

GMP के मोर्चे पर कौन आगे?

ग्रे मार्केट का रुझान भी दोनों ही आईपीओ के लिए काफी खराब रहा. Emmvee Photovoltaic आईपीओ का जीएमपी टूटकर 5 रुपये पर आ गया है. पहले 20 रुपये पर ट्रेड करने वाला जीएमपी अभी गिरकर 5 रुपये पर आ गया है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपये और प्रति लॉट 345 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.

वहीं, PhysicsWallah आईपीओ के जीएमपी में भी गिरावट दिखी है. मौजूदा समय में आईपीओ का जीएमपी 1.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 1.5 रुपये और प्रति लॉट 205.5 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

IPO की बेसिक जानकारी क्या है?

Emmvee Photovoltaic आईपीओ मंगलवार, 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने 206 रुपये से 217 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के जरिये कंपनी 2900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 756.14 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) और 2143.86 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाए जाएंगे. आईपीओ की लिस्टिंग BSE NSE पर होगी. आईपीओ के एक लॉट में 69 शेयर शामिल हैं. यानी निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

PhysicsWallah आईपीओ भी मंगलवार, 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने 103 रुपये से 109 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के जरिये कंपनी 3480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 380 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) और 3100 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाए जाएंगे. इश्यू की लिस्टिंग भी BSE NSE पर होगी. आईपीओ के एक लॉट में कुल 137 शेयर शामिल हैं. यानी निवेशकों को निवेश के लिए कम से कम 13,933 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

एक नजर में!

कंपनी का नामGMP (₹ प्रति शेयर)सब्सक्रिप्शन रेट (पहला दिन)इश्यू साइज (₹ करोड़ में)
PhysicsWallah IPO₹1.50.09 गुना₹3,480 करोड़
Emmvee Photovoltaic IPO₹50.09 गुना₹2,900 करोड़

ये भी पढ़ें- IPO खुलते ही 5% चढ़ा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी दमदार तेजी; लिस्टिंग के साथ हो सकता है ₹21600 का प्रॉफिट

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.