Pine Labs IPO: आखिरी दिन तक 2.48x सब्सक्रिप्शन, NII कोटा रह गया खाली, GMP हुआ फुस्स

Pine Labs IPO को आखिरी दिन तक 2.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस इश्यू को लेकर QIB की तरफ से जबरदस्त मांग देखने को मिली है. लेकिन, NII कोटा आखिरी दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाया है. वहीं, ग्रे मार्केट में भी इश्यू को लेर दिलचस्पी घट गई है.

Pine Labs का IPO Image Credit: money9live

Pine Labs IPO ने संस्थागत निवेशकों से मजबूत सपोर्ट जरूर पाया, लेकिन HNI और ग्रे मार्केट सेंटिमेंट ने इश्यू की चमक फीकी कर दी. अब सबकी नजरें 14 नवंबर की लिस्टिंग पर हैं, जो यह तय करेगी कि Pine Labs निवेशकों को कितना रिटर्न दे पाएगी.

QIB ने भरा दम

डिजिटल पेमेंट कंपनी Pine Labs Ltd के IPO को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इश्यू के आखिरी दिन तक कुल सब्सक्रिप्शन 2.48 गुना रहा. जहां Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने 4 गुना तक बोली लगाई, वहीं Non-Institutional Investors (NII) का कोटा सिर्फ 0.30x ही भरा. रिटेल निवेशकों की रुचि अपेक्षाकृत ठीक रही, इस कैटेगरी में 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 7.35 गुना तक बोली मिली.

श्रेणीरिजर्व शेयरबोली लगाए गए शेयरसब्सक्रिप्शन
QIB5.24 करोड़20.97 करोड़4.00x
NII2.71 करोड़0.80 करोड़0.30x
Retail1.81 करोड़2.21 करोड़1.22x
Employees1.32 लाख9.72 लाख7.35x

14 नवंबर को लिस्टिंग

कंपनी का 3,899.91 करोड़ रुपये का यह बुक बिल्ड इश्यू 7 नवंबर से 11 नवंबर तक खुला था. इसमें 2,080 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए, जबकि 1,819.91 करोड़ OFS के जरिये जुटाए गए हैं. इश्यू का प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. लिस्टिंग 14 नवंबर, 2025 को प्रस्तावित है.

GMP हुआ फुस्स

IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लिस्टिंग से पहले 1 रुपये पर सिमट गया है. यह इश्यू प्राइस 221 के मुकाबले सिर्फ 0.45% का अनुमानित लिस्टिंग गेन दिखा रहा है. इन्वेस्टरगेन पोर्टल के मुताबिक शुरुआती सेशंस में Pine Labs का GMP 60 रुपये तक पहुंचा था, जो लगातार गिरते हुए अब लगभग फुस्स साबित हुआ है.

तारीखGMP (₹)डे मूवमेंटअनुमानित लिस्टिंग प्राइस (₹)अनुमानित मुनाफा (₹)
11-Nov-2025₹1GMP ↑₹222 (0.45%)₹67
10-Nov-2025₹0GMP ↓₹221 (0.00%)₹0
09-Nov-2025₹4कोई बदलाव नहीं₹225 (1.81%)₹268
08-Nov-2025₹4GMP ↓₹225 (1.81%)₹268
07-Nov-2025₹5.5GMP ↓₹226.5 (2.49%)₹368.5
06-Nov-2025₹12GMP ↓₹233 (5.43%)₹804
05-Nov-2025₹17GMP ↓₹238 (7.69%)₹1,139
04-Nov-2025₹22GMP ↓₹243 (9.95%)₹1,474
03-Nov-2025₹35GMP ↓₹256 (15.84%)₹2,345

बिजनेस मॉडल और क्लाइंट्स

Pine Labs 1998 में स्थापित भारत की लीडिंग मर्चेंट कॉमर्स और पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह छोटे रिटेलर्स से लेकर बड़े एंटरप्राइजेज तक को डिजिटल पेमेंट, Buy Now Pay Later (BNPL), लॉयल्टी प्रोग्राम्स, और वर्किंग कैपिटल फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं देती है. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में Amazon Pay, LG Electronics, Flipkart, और Redington शामिल हैं, जबकि बैंकिंग पार्टनर्स में HDFC Bank, Axis Bank और ICICI Bank प्रमुख हैं. जून 2025 तक Pine Labs के पास 9.88 लाख से अधिक व्यापारी, 716 कंज्यूमर ब्रांड्स, 177 वित्तीय संस्थान जुड़े हुए थे.

लिस्टिंग डे पर क्या उम्मीद करें?

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कमजोर GMP और सीमित रिटेल मांग को देखते हुए Pine Labs का लिस्टिंग डे प्रदर्शन फ्लैट से लेकर मामूली प्रीमियम पर रह सकता है. हालांकि, QIB की मजबूत भागीदारी कंपनी में लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर इंटरेस्ट का संकेत देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.