Market Outlook: ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से जोश में निफ्टी, 26000 नेक्ट टारगेट, जानें कहां है सपोर्ट और रेजिस्टेंस?
Nifty ने लगातार तीसरे सत्र में तेजी दिखाते हुए 25,700 के करीब क्लोजिंग दी है. ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहना बाजार में मजबूत बुलिश सेटअप का संकेत दे रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब Nifty 26,000 की ओर बढ़ सकता है.
भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. इंडेक्स 25,694.95 पर क्लोज हुआ. यह तेजी 25,350 के आसपास मजबूत बेस बनने के बाद देखने को मिली है. इंडेक्स ने 25,500 का अहम रेजिस्टेंस पार किया और गिरती ट्रेंडलाइन से निर्णायक ब्रेकआउट दिया, जिससे टेक्निकल स्ट्रक्चर और मजबूत हुआ है.
टेक्निकल एनालिसिस इस समय Nifty के लिए एक नए बुलिश मोमेंटम का संकेत दिखा रहा है. मूविंग एवरेज और ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से यह साफ है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. जब तक इंडेक्स 25,350 के ऊपर बना रहता है, तब तक 25,800 के ऊपर क्लोजिंग से 26,000 का लेवल नजर में रहेगा.
20 DEMA किया रिक्लेम
SAMCO Securities के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा के मुताबिक Nifty ने अपने 10 और 20 डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) को रिक्लेम किया है. इसके अलावा 0.50 Fibonacci Retracement लेवल से मजबूत रिबाउंड दिखाया है. जब तक इंडेक्स 25,300–25,350 के ऊपर टिके रहता है, तब तक शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा और हर डिप पर खरीदारी का मौका बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर की तरफ 25,800 फिलहाल रेजिस्टेंस है, जबकि नीचे की तरफ 25,350 अहम सपोर्ट बना रहेगा. इसके अलावा 14-day RSI भी 50 के ऊपर बना हुआ है, जो शॉर्ट-टर्म स्ट्रक्चर में मजबूती का संकेत है.
Bulls ने दिखाया दम
Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने बताया कि मंगलवार को बाजार ने शुरुआती कमजोरी से उबरते हुए शानदार रिकवरी दिखाई. बुल्स ने दम दिखाते हुए Nifty के 20-DEMA को रिक्लेम कर लिया है, जो मजबूत अंडरलाइंग स्ट्रेंथ दिखाता है. अब रेजिस्टेंस 25,750–25,800 के बीच है. इस जोन के ऊपर मजबूती से निकलने पर बुल्स का पलड़ा और भारी हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,600–25,500 का जोन मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा, जबकि 25,400 के नीचे की गिरावट मौजूदा स्ट्रक्चर को बिगाड़ सकती है. उनका मानना है कि ब्रॉडर आउटलुक अब भी ऑप्टिमिस्टिक है और ट्रेडर्स के लिए Buy on Dips की रणनीति काम करेगी.
शॉर्ट टर्म में 26000 दूर नहीं
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक मंगलवार की तेजी ने Nifty को 21EMA के ऊपर पहुंचा दिया है, जो टेक्निकल स्ट्रक्चर में सुधार का स्पष्ट संकेत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि RSI बुलिश क्रॉसओवर के कगार पर है और 21EMA तथा 50EMA में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिख रहा है. इससे संकेत मिलता है कि इंडेक्स में शॉर्ट-टर्म में 26,000 तक की रैली संभव है. फिलहाल 25,600 का लेवल सपोर्ट और स्टॉपलॉस के तौर पर काम करेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
Adani Enterprises ने किया ₹25000 करोड़ के राइट्स इश्यू का ऐलान, शेयरधारकों को मिलेगा 24% का डिस्काउंट
आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगा रखा है पैसा, आए दमदार तिमाही नतीजे; 5 साल में दिया 1,227% रिटर्न
टॉप 5 सेक्टर जहां ICICI Prudential ने दिखाया बुलिश व्यू, नवंबर में रह सकता है जोरदार एक्शन
