Adani Enterprises ने किया ₹25000 करोड़ के राइट्स इश्यू का ऐलान, शेयरधारकों को मिलेगा 24% का डिस्काउंट
Adani Enterprises Ltd ने 25,000 करोड़ रुपये तक के Rights Issue को मंजूरी दी है, जिसके तहत कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर की दर से 13.85 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी. यह मौजूदा बाजार भाव से करीब 24 फीसदी सस्ता है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 17 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
Adani Enterprises Rights Issue: Adani Enterprises Ltd, जो अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है, ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है. यह इश्यू आंशिक रूप से भुगतान किए जाने वाले इक्विटी शेयरों के रूप में होगा, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी.
कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी ने 11 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि वह कुल 13.85 करोड़ राइट्स इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे 24,930.30 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इस इश्यू का प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से लगभग 24 फीसदी का डिस्काउंट है. यानी निवेशक शेयरों को रियायती दर पर खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2025 तय की है.

राइट्स इश्यू की प्रमुख शर्तें
- इंस्ट्रूमेंट टाइप: पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपये)
- कुल शेयरों की संख्या: 13,85,01,687
- कुल इश्यू साइज: 24,930.30 करोड़ रुपये
- राइट्स इश्यू प्राइस: 1,800 रुपये प्रति शेयर (1,799 रुपये प्रीमियम सहित)
- रिकॉर्ड डेट: 17 नवंबर 2025
- राइट्स एंटाइटलमेंट रेशियो: हर 25 पूरी तरह चुकाए गए शेयरों पर 3 राइट्स शेयर
- ISIN (राइट्स एंटाइटलमेंट): INE423A20016
- इश्यू के बाद कुल इक्विटी शेयर: 1,29,26,82,416 (मानते हुए पूरा सब्सक्रिप्शन होगा)
कंपनी के तिमाही नतीजे रहे मजबूत
हाल ही में घोषित सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों में Adani Enterprises ने 84 फीसदी की शानदार उछाल दर्ज की. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,199 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,742 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह मुनाफा मुख्यतः एक बार की इनकम से बढ़ा, जो कंपनी को AWL Agri Business Ltd में अपनी 13.51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त हुआ. इस सौदे से कंपनी को 3,583 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन मिला.
कंपनी का उद्देश्य
इस राइट्स इश्यू से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंशन, नए प्रोजेक्ट्स और स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स के लिए कर सकती है. यह कदम समूह की वित्तीय स्थिरता को और मजबूत करेगा और कर्ज कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है. Adani Enterprises, अडानी समूह की रीढ़ मानी जाती है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर्स और नई ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है. कंपनी की यह फंडरेजिंग प्लान ग्रुप की दीर्घकालिक ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है. ₹1,800 प्रति शेयर का राइट्स प्राइस निवेशकों के लिए अच्छा मौका पेश करता है, क्योंकि यह बाजार भाव से लगभग 24 फीसदी कम है. इस वजह से राइट्स इश्यू में भाग लेने वाले शेयरधारकों को वैल्यू बायिंग का मौका मिलेगा.
क्या है शेयरों का हाल?
मंगलवार, 11 नवंबर को कंपनी के शेयर 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2,366 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 7.63 फीसदी तक चढ़ा है. अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2,73,431 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगा रखा है पैसा, आए दमदार तिमाही नतीजे; 5 साल में दिया 1,227% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook: ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट से जोश में निफ्टी, 26000 नेक्ट टारगेट, जानें कहां है सपोर्ट और रेजिस्टेंस?
आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगा रखा है पैसा, आए दमदार तिमाही नतीजे; 5 साल में दिया 1,227% रिटर्न
टॉप 5 सेक्टर जहां ICICI Prudential ने दिखाया बुलिश व्यू, नवंबर में रह सकता है जोरदार एक्शन
