इन 6 शेयरों में सिर्फ 1-1 म्यूचुअल फंड स्कीम ने लगा रखा है पैसा, 3 स्टॉक्स ने 180 दिन में ही डबल कर दी रकम, देखें लिस्ट

पिछले छह महीनों में छह ऐसे शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं जिन्हें सिर्फ एक-एक म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रखा है. इनमें क्यूपिड ने 199%, गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने 135% और रॉसेल टेकसिस ने 110% की बढ़त दर्ज की है.

6 माह में शानदार रिटर्न Image Credit: canva

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आप हमेशा अपने पोर्टफोलियो में अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर रखना चाहते हैं. आज हम आपको 6 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें मौजूदा समय में सिर्फ एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया हैं. इन शेयरों ने पिछले 6 माह में अब तक 199 तक का रिटर्न दिया है. आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

सबसे ज्यादा बढ़े ये शेयर

Cupid

सबसे अधिक उछाल क्यूपिड (Cupid) के शेयर में देखने को मिली है। यह पिछले एक साल में अब तक 199 फीसदी बढ़ा है. इसकी कीमत 253.23 रुपये पर पहुंच गई है. यह शेयर यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड-रेगुलर (Union Active Momentum Fund-Reg G) के पास है. इस फंड की इसमें 2.04% होल्डिंग है.

Garuda Construction & Engineering

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garuda Construction & Engineering) का शेयर पिछले 6 माह में 135.11% बढ़ा है. यह शेयर 220.03 रुपये तक पहुंच गया है और इसमें ट्रस्टएमएफ फ्लेक्सी कैप फंड (TRUSTMF Flexi Cap Fund-Reg G) ने निवेश कर रखा है.

Rossell Techsys

रॉसेल टेकसिस (Rossell Techsys) के शेयर ने पिछले 6 माह में 110.89 प्रतिशत की तेजी दिखाई है. यह शेयर 672.75 रुपये तक पहुंच गया है और इसमें क्वांट मल्टी कैप फंड (Quant Multi Cap Fund G) ने खरीद रखा है.

अन्य किन शेयरों में रही तेजी

ओसीसीएल (OCCL) के शेयर पिछले 6 माह में 33 प्रतिशत उछले हैं. इसका मौजूदा भाव 103.11 रुपये है. यह शेयर एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड (HDFC Large and Mid Cap Fund-Reg G) के पास है.

प्राइम सिक्योरिटीज (Prime Securities) के शेयर ने भी पिछले 6 माह में 40% का रिटर्न दिया है और इसका भाव 320.25 रुपये पर पहुंच गया है. यह शेयर क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund G) के पास है.

लांसर कंटेनर लाइन्स (Lancer Container Lines) के शेयर ने भी पिछले 6 महीने में 9.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका भाव 15.79 रुपये पर पहुंच गया है. यह शेयर क्वांट मल्टी कैप फंड (Quant Multi Cap Fund G) के पास है.

इसे भी पढ़ें: हाल ही में मिला ₹2,481 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, ₹30000 करोड़ का कुल ऑर्डर बुक, 1900% रिटर्न देने वाले इस रेलवे शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.