
National Stock Exchange में चल क्या रहा है, क्यों ग्राहकों ने Share Bazar से बनाई दूरी?
अप्रैल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में देखी गई अत्यधिक अस्थिरता और विनियामक सख्ती ने निवेशकों को डरा दिया है. दरअसल पिछले कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. उस दौरान कई निवेशकों ने करोड़ों रुपये गंवा दिए. इसी के कारण भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कई अंक लुढ़क कर नीचे गिर गए थे. यही कारण था कि निवेशकों ने खुद तो शेयर बाजार से दूर कर लिया. 30 अप्रैल, 2025 तक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 4.88 करोड़ सक्रिय ग्राहकों की रिपोर्ट की जिसमें केवल एक महीने में लगभग 3.4 लाख निवेशकों के बाहर निकलने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. NSE के आंकड़ों से पता चलता है कि नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने में यह 0.8 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि वित्त वर्ष 25 के अंत में 4.92 करोड़ ग्राहक थे. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको ये वीडियो देखनी होगी.
More Videos

3 महीने की बड़ी तेजी के बाद क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स का नजरिया, खरीदें-बेचें या होल्ड करें पोजिशन?

क्या भरोसे वाला साबित होगा बाजार, चार दिन की तेजी के बाद क्यों आई गिरावट, क्या फिर रिवर्स गियर लगेगा?

Midcap-Smallcap Outperform: कितनी लंबी चलने वाली है मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी?
