इस बैंक का है अगर आपके पास शेयर तो अभी बेचना है मुनाफे का सौदा, Elara Capital ने घटाया टार्गेट प्राइस
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दबाव बना हुआ है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने AU Small Finance Bank को लेकर सतर्क रुख अपनाया है. फर्म ने शेयर की रेटिंग ‘Reduce’ कर दी है और आगे इसमें और गिरावट की आशंका जताई है.
AU Small Finance Bank: 21 जनवरी 2026 यानी बुधवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 571 अंक और निफ्टी 161 अंक टूट चुका था. वहीं बैंक निफ्टी 670 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. बीते एक सप्ताह में बैंक निफ्टी में 1.23 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
इस गिरावट भरे माहौल में निवेशक अपने पोर्टफोलियो को और नुकसान से बचाने के लिए घाटे वाले शेयरों से बाहर निकलने की रणनीति बना रहे हैं. इसी बीच ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने AU Small Finance Bank को लेकर नई रेटिंग और टार्गेट प्राइस जारी किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 5 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है.
घटाई गई रेटिंग और नया टार्गेट प्राइस
Elara Capital ने AU Small Finance Bank की रेटिंग ‘Reduce’ कर दी है, यानी निवेशकों को इस शेयर से एग्जिट लेने की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 955 रुपये तय किया है.
बुधवार को बाजार खुलने से पहले शेयर की कीमत 1022 रुपये थी. दोपहर 12 बजे तक इसमें 1.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद भाव 985 रुपये के आसपास पहुंच गया. Elara Capital का अनुमान है कि गिरावट का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है और शेयर 955 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है.
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले Elara Capital ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 786 रुपये रखा था. हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज ने अपने पुराने टार्गेट प्राइस में संशोधन करते हुए इसे बढ़ाकर 955 रुपये कर दिया. इसके बावजूद नया टार्गेट मौजूदा कीमत से करीब 5 फीसदी नीचे ही है.
क्यों दी गई ‘Reduce’ रेटिंग?
Elara Capital के अनुसार, भले ही AU Small Finance Bank के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हों और कारोबार में स्थिरता के संकेत मिले हों, लेकिन शेयर की कीमत पहले ही काफी ऊपर जा चुकी है और मौजूदा स्तर पर यह महंगा दिखाई देता है.
ब्रोकरेज का मानना है कि यहां से अतिरिक्त रिटर्न की संभावना सीमित है, जबकि जोखिम बढ़ गया है. इसके अलावा बैंक अब एक बड़े आकार की ओर बढ़ रहा है, जहां उच्च ग्रोथ दर को बनाए रखना और मुनाफे में उसी रफ्तार से बढ़ोतरी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
साथ ही यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. इन सभी कारणों से ब्रोकरेज का मानना है कि नए निवेश के लिहाज से यह स्तर आकर्षक नहीं है और इसलिए रेटिंग को ‘Reduce’ पर रखा गया है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
दिसंबर तिमाही में AU Small Finance Bank का रेवेन्यू 5451 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही के 5224 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 4 फीसदी अधिक है. वहीं, ताजा तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 668 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर तिमाही के 561 करोड़ रुपये से लगभग 19 फीसदी ज्यादा है. पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 18,590 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 2,106 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.