मुनाफा बढ़ा तो शराब कंपनी ने दी सौगात, बांटेगी ₹6 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, पर शेयर में दबाव जारी

United Spirits ने दिसंबर तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ने के बाद निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय की गई है. मजबूत नतीजों के बावजूद शेयरों में फिलहाल दबाव बना हुआ है, लेकिन बेहतर कमाई और रणनीतिक निवेश से आगे रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है.

United Spirits dividend Image Credit: money9 live AI image

United Spirits Q3 Results and Dividend: शराब बनाने वाली कंपनी United Spirits Ltd अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों से गदगद है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. ऐसे में उसने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. हालांकि शेयरों में अभी भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन निवेशकों को उम्‍मीद है कि इसमें जल्‍द ही उछाल आएगा.

कब है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड को लेकर कंपनी ने बताया कि 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी इसी दिन जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. कंपनी ने साफ किया है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 16 फरवरी या उसके बाद किया जाएगा.

कैसे रहे नतीजे?

हिस्‍सेदारी बढ़ाने का फैसला

रणनीतिक मोर्चे पर भी कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. United Spirits ने V9 Beverages Private Ltd यानी ‘Sober’ में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी अब इसमें 15% से बढ़ाकर 25% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह फुली डायल्यूटेड बेसिस पर होगा.

यह भी पढ़ें: 25% सस्‍ते मिल रहे Adani Power के शेयर, अनियमित कैश फ्लो और कर्ज ने बिगाड़ा था खेल, अब हो रहा कमबैक

शेयर का हाल

शेयर बाजार में नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में हल्की कमजोरी दिखी. रिजल्ट से पहले United Spirits का शेयर बीएसई पर 0.39% गिरकर ₹1,318.55 पर बंद हुआ, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 1.28% की गिरावट दर्ज की गई. 21 जनवरी को भी इसके शेयर 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1280 रुपये पर कारोबार करती नजर आई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.