इन चार कंपनियों पर जमकर प्यार लुटा रहे FII, 1 साल में 16% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 1300% तक रिटर्न

शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा कुछ चुनिंदा कंपनियों पर लगातार मजबूत होता दिख रहा है. पिछले चार तिमाहियों में HPCL, Force Motors, Time Technoplast और Nirlon जैसी कंपनियों में FII की हिस्सेदारी बढ़ी है. यह ट्रेंड एनर्जी, ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दीर्घकालिक ग्रोथ को लेकर निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है.

FIIs Increasing Stake Image Credit: @AI/Money9live

FIIs Increasing Stake: शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन पर विदेशी निवेशक (FII) लगातार भरोसा जता रहे हैं. पिछले चार तिमाहियों से इनमें FII की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. HPCL, Force Motors, Time Technoplast और Nirlon जैसी कंपनियां इसी ट्रेंड में शामिल हैं. मार्च 2025 से दिसंबर 2025 तक FII ने इनमें लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Hindustan Petroleum Corporation

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्रूड ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती है, जैसे फ्यूल, LPG, लुब्रिकेंट्स और एविएशन फ्यूल.

कंपनी का शेयर अभी ₹438 के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 1 हफ्ते में करीब -2% से -3% का रिटर्न रहा है, 3 साल में 165% के आसपास बढ़त हुई है और 5 साल में 184% तक का रिटर्न मिला है. FII ने लगातार चार तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2025 में 12.6% से दिसंबर 2025 में 16.4% तक पहुंच गई. इससे एनर्जी सेक्टर में मजबूत विश्वास दिखता है.

Source – Trendlyne

Force Motors

फोर्स मोटर्स लिमिटेड 1958 से ऑटोमोटिव वाहनों और कंपोनेंट्स बनाती है. शेयर अभी ₹20,200-20,800 के बीच ट्रेड कर रहा है. पिछले 1 हफ्ते में 1.27 के आसपास बढ़त, 3 साल में 1200% से ज्यादा और 5 साल में 1300% तक का शानदार रिटर्न मिला है. FII ने चार तिमाहियों में लगातार हिस्सेदारी बढ़ाई – मार्च 2025 में 8.4% से दिसंबर 2025 में 10.5% तक.

Time Technoplast

टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड पॉलिमर और कम्पोजिट प्रोडक्ट्स बनाती है. शेयर अभी ₹175 के आसपास है. पिछले 1 हफ्ते में -2.4% के आसपास, 3 साल में 294% और 5 साल में 555% तक का अच्छा रिटर्न रहा है. FII ने लगातार बढ़त दिखाई. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों के पास 8.1% हिस्सेदारी थी जो दिसंबर 2025 में 11.7% पहुंच गई. मैन्युफैक्चरिंग डिमांड बढ़ने की वजह से निवेशक आकर्षित हैं.

Nirlon Limited

निरलॉन लिमिटेड इंडस्ट्रियल और IT पार्क डेवलपमेंट करने के बिजनेस में एक्टिव है. शेयर अभी ₹496-500 के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 1 हफ्ते में -0.06% के आसपास, 3 साल में 47% और 5 साल में 74% तक रिटर्न मिला है. निरलॉन के शेयर विदेशी निवेशकों की नजर में बना हुआ है क्योंकि इसमे एफआईआई की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. मार्च 2025 में विदेशी निवेशकों के पास इस कंपनी में 12% हिस्सेदारी थी जो दिसंबर 2025 में बढ़कर 13.3% तक पहुंच गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.