शानदार डेब्यू के बाद BCCL के शेयर ने दिया झटका, 1 दिन में 5% टूटा, लिस्टिंग प्राइस से 15% आया नीचे, डूबे ₹2072 करोड़
19 जनवरी को शानदार लिस्टिंग के बाद BCCL के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. यह लिस्टिंग प्राइस से करीब 15 फीसदी टूट चुका है, जिससे निवेशकों को झटका लगा है. शेयर की गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप नीचे आ गया है. इससे निवेशकों के करोड़ों डूब गए हैं. तो अभी शेयर की क्या है स्थिति, यहां करें चेक.
BCCL Share price: शेयर बाजार में जोरदार एंट्री लेने वाले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. 19 जनवरी को लिस्टिंग के दिन जहां इसके शेयर करीब 96 प्रीमियम के साथ मार्केट में उतरे थे, वहीं ठीक 3 दिन बाद ही इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. 21 जनवरी, बुधवार को शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट गए. इससे पहले डेब्यू वाले दिन भी शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. लिहाजा ये अपने लिस्टिंग प्राइस से लगभग 15 फीसदी नीचे आ चुका है.
Bharat Coking Coal IPO यानी BCCL के शेयर NSE पर 45 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो इसके इश्यू प्राइस 23 रुपये के मुकाबले करीब 95.65 फीसदी प्रीमियम था. वहीं BSE पर शेयर 45.21 रुपये पर लिस्ट हुए, यानी 96.57 फीसदी का प्रीमियम मिला. हालांकि यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई. डेब्यू वाले दिन ही शेयर फिसलकर 40.28 रुपये पर बंद हुए थे. यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीब 10.49 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा.
कितना हुआ नुकसान?
BCCL के शेयर 45 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे, जबकि आज का इसका इंट्रा डे लो 38.27 दर्ज किया गया. इस लिहाज से आज ये करीब 5 फीसदी तक टूट गए हैं. लिस्टिंग के दिन इसकी मार्केट कैप बढ़कर करीब 21,054.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. जबकि वर्तमान मार्केट कैप 18,982 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से लगभग 2,072 करोड़ रुपये डूब चुके हैं. आज दोपहर 12:34 बजे तक इसके शेयर 39.21 पर ट्रेड करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: 44% डिस्काउंट पर मिल रहा ये शेयर, विजय केडिया ने दोबारा ली एंट्री, खरीदे 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, भाव ₹30 से भी कम
IPO को मिला था बंपर रिस्पांस
BCCL का यह IPO कुल 1,071 करोड़ रुपये का था, जिसका प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 147 गुना तक सब्सक्राइब हुआ. खास बात यह रही कि इश्यू खुलते ही कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था.
कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से करीब 273 करोड़ रुपये जुटाए थे. लिस्टिंग के बाद BCCL का मार्केट कैप करीब 21,054.30 करोड़ रुपये रहा. जबरदस्त सब्सक्रिप्शन और तगड़े प्रीमियम के बावजूद शेयरों में तेज गिरावट आई है. बाजार के जानकार इसे मुनाफावसूली और ऊंचे वैल्यूएशन का असर मान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.