16 महीनों में 7700% रिटर्न देने वाली कंपनी ने बढ़ाई borrowing limit, जानें अब क्यों टिकी सबकी नजर

Elitecon International ने अपनी borrowing limit को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह कदम निवेश, लोन, गारंटी और सुरक्षा देने के लिए उठाया गया है. 15 दिसंबर 2025 को कंपनी को $97.35 मिलियन का लंबी अवधि का सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला.

Elitecon International Image Credit: Elitecon International

Elitecon International के स्टॉक्स ने पिछले 16 महीनों में निवेशकों को हैरान कर दिया है. कंपनी के शेयरों ने अब तक 7,700% तक का रिटर्न दिया है. इस समय निवेशकों की नजर अगले सप्ताह सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार पर होगी, क्योंकि कंपनी ने अपनी उधारी (borrowing) की सीमा बढ़ा दी है. कंपनी ने इस कदम से अधिक निवेश करने और लोन देने की योजना बनाई है.

Elitecon का यह कदम शेयर बाजार में कंपनी के भविष्य को लेकर निवेशकों का उत्साह बढ़ा रहा है. दिसंबर 2025 में कंपनी को $97.35 मिलियन का लंबी अवधि का सप्लाई ऑर्डर मिला है, जो इसके निर्यात को मजबूत करेगा. इस साल कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को साल-दर-साल 909.64% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

निवेश और लोन का मौका

Elitecon International ने अपनी borrowing limit को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह कदम निवेश, लोन, गारंटी और सुरक्षा देने के लिए उठाया गया है. यह निर्णय कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अंडर है. कंपनी ने G Aakash & Associates के मालिक Aakash Goel को EGM के लिए scrutinizer नियुक्त किया है. रिमोट ई-वोटिंग की तारीखें 29 दिसंबर 2025 से 27 जनवरी 2026 तक रखी गई हैं.

लंबी अवधि का सप्लाई ऑर्डर

15 दिसंबर 2025 को कंपनी को $97.35 मिलियन का लंबी अवधि का सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला. इसके तहत कंपनी सिगरेट, प्रीमिक्स शीशा, हुक्का तंबाकू और अन्य तंबाकू उत्पाद सप्लाई करेगी. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर निर्यात के लिए स्थिरता और मांग को दर्शाता है.

Elitecon International शेयर प्राइस ट्रेंड

Elitecon International का शेयर पिछले शुक्रवार को 104.70 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 108.20 रुपये से 3.23% कम है. कंपनी के शेयरों ने अगस्त 2024 में लिस्टिंग के बाद निवेशकों को 7,700% से अधिक का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह रिटर्न 971% से अधिक रहा है. साल 2025 में YTD basis पर शेयर 909.64% बढ़ा है. पिछले एक महीने में शेयर 16.08% बढ़ा है, जबकि पिछले पांच सत्रों में यह 8.37% नीचे ट्रेड हुआ है.

52-सप्ताह का हाई और लो

Elitecon का 52-सप्ताह का हाई 25 अगस्त 2025 को 422.65 रुपये था, जबकि 26 दिसंबर 2024 को यह 9.58 रुपये था. कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 26 दिसंबर 2025 को 16,736.30 करोड़ रुपये रही. कंपनी के निवेश और लोन विस्तार के कदम से भविष्य में निवेशकों के लिए और अवसर बन सकते हैं. लंबी अवधि के सप्लाई ऑर्डर और तेजी से बढ़ते शेयर मूल्य ने इसे बाजार में ध्यान का केंद्र बना दिया है.

ये भी पढ़ें-Kawasaki Ninja 1100SX 2026 लॉन्च, नई ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ प्रीमियम एंट्री; जानें कितनी है कीमत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.