Euro Pratik Sales के शेयर हिट करेंगे 350 रुपये का लेवल, एक्सपर्ट ने इतने दिन होल्ड करने की दी सलाह
Euro Pratik Sales share Target: यूरो प्रतीक सेल्स के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 272.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 247 रुपये से 10.16 फीसदी अधिक है. लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर में गिरावट आई और ये दोपहर 12 बजे के आसपास 252 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. निवेशकों को इस शेयर होल्ड करना चाहिए या बेचना चाहिए, एक्सपर्ट से जान लीजिए.
Euro Pratik Sales share Target: यूरो प्रतीक सेल्स के शेयर ने मंगलवार 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में अपनी जोरदार शुरुआत की है. यूरो प्रतीक सेल्स के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 272.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 247 रुपये से 10.16 फीसदी अधिक है. वहीं, बीएसई पर यह प्राइस बैंड से 10.71 फीसदी अधिक 273.45 रुपये पर लिस्ट हुआ. यूरो प्रतीक सेल्स के आईपीओ ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, जैसा कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से देखा जा सकता है. आईपीओ के लिए GMP 10 रुपये प्रति शेयर रहा, जो लगभग 257 रुपये की संभावित लिस्टिंग प्राइस का संकेत दे रहा था. अब जिन निवेशकों को यूरो प्रतीक सेल्स के शेयर आईपीओ के जरिए अलॉट हुए हैं, उन्हें क्या करना चाहिए, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.
यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ
यूरो प्रतीक सेल्स ने अपने पब्लिक इश्यू के सफल समापन के बाद 23 सितंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर शानदार शुरुआत की. आईपीओ 16 सितंबर को खुला और 18 सितंबर को बंद हुआ. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, इसलिए कंपनी को कोई अर्निंग प्राप्त नहीं हुई, क्योंकि पैसा सीधे प्रमोटर्स के पास चला गया.
क्या करें निवेशक?
लक्ष्मी श्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने लिस्टिंग के बाद हल्की प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, लेकिन लोअर चार्ट पर काफी अच्छी खरीदारी भी नजर आई है. अगर निवेशक इसे 7-8 दिन तक होल्ड करते हैं, तो वापस से 272 रुपये तक के लेवल मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक आप थोड़ा लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर इसे चार से छह महीने के लिए होल्ड करते हैं, तो यूरो प्रतीक सेल्स के शेयर 350 रुपये तक जा सकते हैं. दूसरे राउंड की कोई बिकवाली नहीं देखने को मिल रही है और एंकर लॉक इन पीरियड अभी बचा हुआ है.
लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर में गिरावट आई और ये दोपहर 12 बजे के आसपास 252 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
बुक-बिल्ट इश्यू
451.39 करोड़ रुपये के बुक-बिल्ट इश्यू में 1.83 करोड़ शेयर शामिल थे, जो सभी OFS रूट के जरिए जारी किए गए, और इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं था. लॉट साइज 60 शेयरों का था, यानी प्राइस बैंड के अपर लेवल पर न्यूनतम निवेश की राशि 14,820 रुपये थी.
कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन?
आईपीओ में निवेशकों की अच्छी भागीदारी देखी गई और कुल मिलाकर 1.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 1.31 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 2.02 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 1.10 गुना सब्सक्राइब किया था. कर्मचारी कोटे में सबसे अधिक मांग देखी गई और यह 4.09 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 15 सितंबर को एंकर निवेशकों से 134.97 करोड़ रुपये जुटाए थे.
क्या करती है कंपनी?
2010 में शुरू हुई यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट सेक्टर में काम करती है और प्रीमियम डेकोरेटिव सॉल्यूशन की बिक्री और मार्केटिंग पर फोकस्ड है.यह कंपनी वॉल पैनल और लैमिनेट के लिए स्पेशल टेम्पलेट डिजाइन करने के लिए जानी जाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.