5 साल में 2286% चढ़ा भाव, इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा बदलाव; नए सेक्टर में एंट्री के साथ बढ़ाई पूंजी

इस स्मॉल कैप कंपनी ने अपने Memorandum of Association (MOA) में बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपनी अधिकृत पूंजी 150 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दी है और अब वह FMCG, पावर और एनर्जी सेक्टर में भी कारोबार शुरू करेगी. इसी के साथ कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भी काफी दमदार है. देखें डिटेल्स.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network

Excel Realty Authorized Capital Share Return: Excel Realty N Infra Limited, जिसे पहले Excel Infoways Limited के नाम से जाना जाता था, ने अपने Memorandum of Association (MOA) में बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी को इसके लिए कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय (MCA) से आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है. ये संशोधन कंपनी के शेयरधारकों की ओर से 11 सितंबर को आयोजित EGM में पारित किए गए थे और बाद में 1 अक्टूबर 2025 को MCA द्वारा पंजीकृत किए गए.

कंपनी ने अधिकृत कैपिटल बढ़ाया

कंपनी के पहले बड़े संशोधन में ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाया गया है. पहले यह राशि 150 करोड़ रुपये थी, जो 1 रुपये मूल्य के 150 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित थी. अब इसे बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो 1 रुपये के 500 करोड़ इक्विटी शेयरों में बंटे होंगे. यह प्रस्ताव एक ऑर्डिनरी रिजॉल्यूशन के जरिये पारित किया गया. इस बढ़ोतरी से कंपनी के पास आगे और निवेश जुटाने, विस्तार करने और नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने की अधिक वित्तीय क्षमता होगी.

फोटो क्रेडिट- @NSE

नए सेक्टर में एंट्री

दूसरा बड़ा बदलाव कंपनी के मुख्य क्लाज में किया गया है. इसे एक खास रिजॉल्यूशन के जरिए बदला गया है, जिसके तहत अब कंपनी को FMCG (Fast Moving Consumer Goods), पावर, और एनर्जी सेक्टर में व्यापार करने की अनुमति मिल गई है. अब कंपनी FMCG क्षेत्र में खाद्य और कृषि आधारित प्रोडक्ट्स के निर्माण, पैकेजिंग, और वितरण का काम कर सकेगी. इसके अंतर्गत चावल, चना, गेहूं जैसे एग्रो प्रोडक्ट्स, साथ ही डेयरी, पोल्ट्री, समुद्री खाद्य पदार्थ, फास्ट फूड, और इंस्टेंट फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी अब डेयरी फार्म, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, और कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी भी स्थापित कर सकेगी. इससे कंपनी के लिए उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे.

पावर और एनर्जी सेक्टर में भी आगे

पावर और एनर्जी सेक्टर में कंपनी अब बिजली और एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स का विकास, निर्माण और परामर्श कर सकेगी. इसमें इंजीनियरिंग सेवाएं, प्रोजेक्ट निष्पादन, इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम का विकास, और एनर्जी वितरण नेटवर्क स्थापित करना शामिल है. साथ ही कंपनी एनर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और संबंधित टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस पर भी काम कर सकेगी.

क्या है शेयर का हाल?

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 1.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी के शेयरों में तेजी पिछले कुछ समय से लगातार देखी जा रही है. पिछले 1 सप्ताह में 5.42 फीसदी और महीनेभर में स्टॉक का भाव 17.45 फीसदी तक चढ़ा है. 1 साल के दौरान इसमें 136 फीसदी की तेजी आई है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक का प्रदर्शन दमदार रहा है. 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 2,286 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 247 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- यह नवरत्न कंपनी 22वीं बार देने जा रही डिविडेंड, 150 रुपये से कम है शेयर प्राइस, जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस पावर स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ₹1 लाख को बना दिए ₹83.98 लाख, ₹1000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, आपकी नजर पड़ी क्या?

मुकेश अग्रवाल ने इस सेमीकंडक्टर स्टॉक में लगाया है बड़ा दांव, कंपनी ने 30% ग्रोथ का सेट किया प्लान; Tata, Reliance, Adani तक हैं कस्टमर

यह नवरत्न कंपनी 22वीं बार देने जा रही डिविडेंड, 150 रुपये से कम है शेयर प्राइस, जानें रिकॉर्ड डेट

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रेवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?