यह नवरत्न कंपनी 22वीं बार देने जा रही डिविडेंड, 150 रुपये से कम है शेयर प्राइस, जानें रिकॉर्ड डेट

देश की नवरत्न कंपनी Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए रिकार्ड डेट की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स लिमिटेड अब तक 20 से अधिक बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है. आइये इस डिविडेंड से जुड़ी चीजों पर नजर डालते हैं.

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड Image Credit: freepik

Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited: देश की नवरत्न कंपनियों में शामिल Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए रिकार्ड डेट की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स लिमिटेड अब तक 20 से अधिक बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफएल) एक अग्रणी उर्वरक और रसायन निर्माण कंपनी है, जिसकी लगभग 75% इक्विटी भारत सरकार के पास है. कंपनी को अगस्त 2023 में नवरत्न का दर्जा दिया गया था.

क्या है रिकार्ड डेट व कितना मिलेगा डिविडेंड

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में डिविडेंड की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि 10 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया गया है. कंपनी ने इस बार प्रति शेयर 1.32 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह 22वीं बार है जब राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही है.

आखिरी बार कब दिया था डिविडेंड

कंपनी ने आखिरी बार 23 सितंबर 2024 को डिविडेंड दिया था. उस ससमय कंपनी में अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 1.24 रुपये का डिविडेंड दिया था. वहीं, कंपनी ने पहली बार 2001 में डिविडेंड बांटा था तब कंपनी में शेयर पर 0.40 रूपये का डिविडेंड जारी किया था. अब तक राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 21 बार डिविडेंड दे चुकी है.

कंपनी के शेयरों का हाल

बीएसई पर राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 150 रुपये से कम है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 149.05 रूपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. इसके शेयरों का 52 वीक हाई 188.95 रूपया है और इसका 52 वीक लो 108.95 रुपये है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8222 करोड़ से अधिक का है. अगर इसके 6 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो शेयरों की कीमत में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 2 साल में इसके शेयरों ने 19 फीसदी से अधिक की तेजी दिखाई है. इसके अलावा 5 साल में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसके शेयरों ने 239.14 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस पावर स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ₹1 लाख को बना दिए ₹83.98 लाख, ₹1000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, आपकी नजर पड़ी क्या?

मुकेश अग्रवाल ने इस सेमीकंडक्टर स्टॉक में लगाया है बड़ा दांव, कंपनी ने 30% ग्रोथ का सेट किया प्लान; Tata, Reliance, Adani तक हैं कस्टमर

5 साल में 2286% चढ़ा भाव, इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा बदलाव; नए सेक्टर में एंट्री के साथ बढ़ाई पूंजी

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रेवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?