Adani Power पर एक्सपर्ट बुलिश, बोले- 2 साल में डबल हो जाएगा पैसा !

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बीते 3 दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इन सब के बीच अडानी पावर पर एक्सपर्ट ने बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्या कहा है?

अडानी ग्रुप को बांग्लादेश से झटका. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बीते 3 दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि आज ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल रही है. इन सब के बीच अडानी पावर पर एक्सपर्ट ने बड़ी बात कही है. आइए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

मनी9 लाइव से बात करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने बताया कि अब अडानी पावर में रिटेल पार्टिशिपेशन लगभग खत्म हो चुका है. गिने हुए कुछ रिटेलर बचे हुए हैं. अगर स्टॉक 590 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो एक कंफर्मेशन साइन मिलेगा. साथ ही एक्सपर्ट ने बताया कि जिनके पास ये शेयर है उन्हें डेढ़ साल से 2 साल का टाइम देना चाहिए. आने वाले समय में यह काउंटर 1,200 रुपये का भाव दिखा सकता है.

सोर्स-मनी9यूट्यूब चैनल

Adani Power के शेयरों का प्रदर्शन

अडानी पावर के शेयरों का भाव आज ( 11 बजकर 35 मिनट पर ) 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 552.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है वहीं, एक महीने में 6 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. अडानी समूह से जुड़ी खबर आने के बाद इस काउंटर में बड़ी गिरावट देखी गई थी. लेकिन बीते 3 दिनों में अच्छी रिकवरी की है. लंबे अवधि में इसके रिटर्न की बात करें तो एक साल में 22 फीसदी और 5 साल में 797 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy में असली तेजी आना है अभी बाकी! जानें कब तक रखें अपने पास?

शेयर का फंडामेंटल

  • अगर इस शेयर का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप (आज की तारीख तक) 2,16,066 करोड़ रुपये है.
  • इसका पीई रेशियो 16.99 है.
  • इडस्ट्री पीई 23.01 है.
  • इसका बुक वैल्यू 145.07 है.
  • इसके अलावा इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
  • इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 22.73 फीसदी है.
  • डेट टू इक्विटी 0.67 है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.