इस छुटकू पावर स्टॉक पर एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, इतने रुपये जाएंगे इसके शेयरों के भाव!
5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने वाले इस शेयर में एक्सपर्ट ने बड़ा टारगेट दिया है. आइए आपको इस शेयर पर एक्सपर्ट की राय बताते हैं.
आज जिस पावर स्टॉक की बात करेंगे उसने बीते 5 साल में 1,200 फीसदी की जोरदार तेजी दिखाई है. अब इस शेयर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक का टारगेट बताया है. आइए आपको इस स्टॉक का नाम बताते हैं. इस स्टॉक का नाम Jaiprakash Power Ventures Ltd है. आइए आपको इस शेयर पर एक्सपर्ट की राय बताते हैं.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मनी9लाइव से बात करते हुए शरद मिश्रा ने बताया कि Jaiprakash Power में 19.50 रुपये का एक मजबूत सप्लाई जोन है. जब तक शेयर इस लेवल को नहीं तोड़ेगा तबतक इसमें स्ट्रेंथ देखने को नही मिलेगी और निवेशक ट्रैप हो जाएंगे. साथ ही बताया कि 19.50 का लेवल निकलने के बाद शेयर बहुत आराम से 28 रुपये तक जाता दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें- बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों का इन सस्ते शेयरों पर आया दिल, कीमत 50 रुपये से भी कम
जेपी पावर : 40 पैसे से 20 रुपये पर पहुंचा
जेपी पावर के शेयरों का भाव कल ( 3 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद) 20.11 रुपये थे. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 14 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं शेयर ने एक साल में 42 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. 11 मार्च 2020 में इस शेयर को 40 पैसे के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से शेयर में शानदार तेजी देखी गई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 12.25 रुपये का लो और 24.00 का हाई बनाया था.
कंपनी का फंडामेंटल
- अगर कंपनी के फंडामेंटल की देखें तो इसका मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 12,658 करोड़ रुपये है. इस तरह कंपनी, मिड कैप कंपनी है.
- स्टॉक का पीई रेशियो 9.77 है.
- स्टॉक का बुक वैल्यू 17.96 रुपये है. जिसका मतलब हुआ कि अपने बुक वैल्यू के 1.05 गुना भाव पर कारोबार कर रही है.
- स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 13.68 फीसदी है.
- शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.
- डेट टू इक्विटी 0.33 है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी 1994 में सथापित हुई थी. जयप्रकाश पावर वेंचर लिमिटेड कोयला खनन, रेत खनन, सीमेंट पीसने और थर्मल और जलविद्युत बिजली के उत्पादन में काम करता है. जेपी पावर, हाइड्रो और कोयला स्रोतों का इस्तेमाल करके बिजली का उत्पादन करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, बढ़कर 5.3% हुआ स्टेक; Q2 में दिखी थी दमदार ग्रोथ
इन 5 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, सिर्फ 12 महीने में दिया 1573% तक रिटर्न; ₹1 लाख बने ₹16.85 लाख
Market Outlook 27 Oct: ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन की जंग में फंसा निफ्टी, 25500–26300 बना अखाड़ा; क्या हो F&O में रणनीति?
