बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों का इन सस्ते शेयरों पर आया दिल, कीमत 50 रुपये से भी कम
विदेशी निवेशक ( FIIs) भारतीय बाजार से लगातार बिकवाली करते दिख रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उन शेयरों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50 रुपये से कम है और विदेशी निवेशकों ने इन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है.

विदेशी निवेशक ( FIIs) भारतीय बाजार से लगातार बिकवाली करते दिख रहे हैं. नवंबर सीरीज में विदेशी निवेशको की नेट बिकवाली -45,974.12 करोड़ रुपये रही थी. जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. लेकिन विदेशी निवेशकों ने 306,735.44 करोड़ रुपये की खरीदारी भी की है. विदेशी निवेशकों ने कई सेक्टर के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. लेकिन हम आपको उन शेयरों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50 रुपये से कम है और विदेशी निवेशकों ने इन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है.
Pritika Auto Industries Ltd
विदेशी निवेशकों ने इस शेयर में अपनी होल्डिंग Q2 FY25 में 4.07 फीसदी से बढ़ाकर 7.27 फीसदी कर दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 406 करोड़ रुपये है. प्रतिका ऑटो इंडस्ट्री ट्रैक्टर और दूसरे ऑटोमोटिव पार्ट कंपोनेंट और इंजरिंग गुड्स बनाने और बेचने के बिजनेस में है. इस शेयर ने एक साल के रेंज में 22.89 रुपये का लो और 53.50 रुपये का हाई लगाया था. खबर लिखते समय तक इसके शेयरों का भाव 26.60 रुपये था.
इसे भी पढ़ें- 1 लाख को बनाया 9 लाख, स्टॉक है या नोट बरसाने की मशीन!
Mishtann Foods Ltd
मनी9लाइव रिसर्च के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने Mishtann Foods में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए Q2 FY25 में 2.79 फीसदी से बढ़ाकर 5.63 फीसदी कर लिया है. फिलहाल इसके शेयरों का भाव आज, 2 दिसंबर ( 10 बजकर 22 मिनट पर) 14.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. मिष्टान फूड्स लिमिटेड की स्थापना 1981 में हुई थी. यह कंपनी चावल, गेहूं और अन्य अनाजों का उत्पादन और प्रोसेसिंग करती है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. इसका मार्केट कैप 1,519 करोड़ रुपये है.
Bajaj Hindusthan Sugar Ltd
मनी9लाइव रिसर्च के अनुसार, शुगर और एथेनॉल सेक्टर के इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढाई है. FIIs ने होल्डिंग 2.63 फीसदी से बढ़ाकर 4.32 फीसदी किया है. कंपनी का मार्केट कैप 4384 करोड़ है. शेयर का PE Ratio – 139.71 है. वहीं, शेयर ने पिछले 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस शेयर में घरेलू निवेशक ( DIIs ) ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए हिस्सेदारी 7.99 फीसदी रखी है. शेयर को आज ( खबर लिखते समय तक) 33.67 रुपये के भाव पर ट्रेड करते देखा गया था.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

YES Bank में जापानी निवेश की दस्तक, SBI समेत आठ बड़े बैंकों ने बेचा 20 फीसदी हिस्सा; जानें क्या होगा असर

ड्रोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी के शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा भाव

Closing Bell: चौतरफा बिकवाली के बीच सरकारी बैंकों के शेयर चमके, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा
