1 लाख को बनाया 9 लाख, स्टॉक है या नोट बरसाने की मशीन!

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसने महज 2 साल में एक लाख को 9 लाख में बदल दिया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बीते 5 साल में इस शेयर ने 2,100 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज आपको एक ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को पिछले एक हफ्ते में मालामाल बना दिया है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 45 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. इस शेयर का नाम Soma Textiles & Industries Ltd है. आज के 2 साल पहले यह शेयर 7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. आइए आपको इस शेयर से परिचय कराते हैं.

एक हफ्ते में 45 फीसदी का बंपर मुनाफा

Soma Textiles & Industries के शेयरों का भाव ( खबर लिखने वक्त तक ) 65.80 रुपये है. बीते 1 हफ्ते में इसने 45 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वही एक साल में 229 फीसदी और 5 साल में 2,100 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. 23 मई 2022 को इसे 7 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो शेयर ने 18.80 रुपये का लो और 65.80 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- 15 महीने में 15 गुना हुआ ये ज्वैलरी स्टॉक, अब मिलेगा बोनस, एक्सपर्ट ने किया अलर्ट

शेयर का फंडामेंटल

अगर इसका फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप आज की तारीख तक 215 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 2.40 है. वहीं इसका इंडस्ट्री पीई 41.72 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 2.30 फीसदी है. शेयर का बुक वैल्यू 47.74 रुपये है. इसका अर्थ हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 1.36 गुना भाव पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर पर न के बराबर कर्ज है. इसके अलावा शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 1969 में स्थापित हुई थी जो कपड़ा वस्त्रों का निर्माण और व्यापार करती है. इसके क्लाइंट्स में अरविंद लाइफ स्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, इंडिगो नेशन और रिलायंस ट्रेंड्स जैसे दिग्गज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.