15 महीने में इस शेयर के निवेशक हुए मालामाल, अब मिलेगा बोनस, एक्सपर्ट ने कर दिया अलर्ट!
कंपनी के शेयरों ने बीतेे कुछ महीनों में बंपर मुनाफा दिया है. अब इस स्टॉक ने अब इस शेयर ने बोनस देने का ऐलान किया. आइए आपको जानते हैं कि इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं. साथ ही इसका आउटलुक जानेंगे. Sky Gold सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार करती है.

Sky Gold Ltd: आज मल्टीबैगर स्टॉक की कड़ी में ऐसे शेयर का बात करेंगे जिसने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. इस स्टॉक ने 15 महीने में निवेशकों के पैसे को 15 गुना कर दिया है. अब कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस देने का ऐलान किया. आज के कारोबार में यह 4 फीसदी से ज्यादा उछलता दिख रहा है. आइए आपको इस शेयर के आउटलुक के बारे में बताते हैं. इस शेयर का नाम Sky Gold Ltd है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मनी9 लाइव से बात करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने बताया कि अभी Sky Gold Ltd में फिलहाल खरीदारी से बचना चाहिए. अगर शेयर 3500 के आसपास गिरता है, तो इसका रिव्यू किया जा सकता है लेकिन अगर यह भी लेवल टूटता है तो काउंटर में और गिरावट देखी जा सकती है. जिसके बाद यह 2,480 रुपये तक जाता दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO के GMP में आई तूफानी तेजी, क्या निवेशकों को कराएगा मोटी कमाई!
शेयरधारकों को 1 के बदले मिलेंगे 9 शेयर
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बीते मंगलवार को बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. कंपनी हर एक शेयर पर नौ बोनस शेयर देगी. जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. अभी तक इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
Sky Gold Ltd के शेयरों का प्रदर्शन
Sky Gold के शेयर आज ( 28 नवंबर तक दोपहर के 1 बजे तक ) 4 फीसदी गिरावट के साथ 3,885 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस काउंटर में बीते एक हफ्ते में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखी गई है. वहीं 1 महीने में 12 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो शेयर ने 892.95 रुपये का लो और 4,245 रुपये का हाई बनाया है.
क्या करती है कंपनी?
Sky Gold सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

250 फीसदी रिटर्न वाला ये फार्मा स्टॉक और उड़ेगा? H2FY25 में प्रॉफिट, सेल्स में दमदार ग्रोथ; फोकस में शेयर

Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची

CDSL ने दिया शेयरधारकों को तोहफा, पर मुनाफा और रेवेन्यू में गिरावट बनी चिंता की वजह
