FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न
पिछले कुछ हफ्तों में तिमाही नतीजों के दौरान विदेशी निवेशकों ने चुनिंदा स्मॉल-कैप कंपनियों में तेजी से हिस्सेदारी बढ़ाई है. मजबूत फंडामेंटल्स, ग्रोथ स्ट्रैटेजी और बेहतर प्रदर्शन के चलते ये 5 कंपनियां FIIs की पहली पसंद बन रही हैं और कई ने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है. जानें विस्तार में.
5 Small Cap Stocks FIIs Increased Stake: पिछले कुछ हफ्तों में कई कंपनियों ने दूसरी तिमाही नतीजों को जारी किया है. इसी दौरान कुछ स्मॉल-कैप कंपनियों पर विदेशी निवेशकों (FII) का खास ध्यान देखने को मिला है. कई ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो इस बात का संकेत है कि ये कंपनियां मजबूत बिजनेस फंडामेंटल्स, बेहतर ग्रोथ स्ट्रैटेजी और अच्छी मार्केट पोजिशनिंग के कारण निवेशकों को अपनी ओर खींच कर रही हैं. स्मॉल-कैप कंपनियों में FII की बढ़ती हिस्सेदारी घरेलू निवेशकों के लिए भी एक मजबूत संकेत बनती है, क्योंकि वे इसे संभावित रिटर्न और भविष्य की ग्रोथ का संकेत मानते हैं.
Marathon Nextgen Realty
मार्केट कैप 3,794 करोड़ रुपये वाली Marathon Nextgen Realty के शेयर 562.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी में FII होल्डिंग जून 2025 की 0.94 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 6.89 फीसदी हो गई. यानी 5.95 फीसदी का बड़ा उछाल. मुंबई बेस्ड यह रियल एस्टेट डेवलपर 54 साल के अनुभव के साथ अब तक 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे कर चुका है. कंपनी किफायती आवास, लग्जरी टावर्स, टाउनशिप और कमर्शियल स्पेसेज़ बनाती है और MMR क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता और भरोसे के लिए जानी जाती है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 646 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shyam Metalics & Energy
23,839 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Shyam Metalics के शेयर 855.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. FII हिस्सेदारी जून 2025 में 3.21 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 3.65 फीसदी हो गई. यानी 0.44 फीसदी की बढ़त. कंपनी स्टील और फेरो-अलॉयज की महत्वपूर्ण निर्माता है, जिसकी प्लांट्स पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थित हैं. “S-E-L Tiger” ब्रांड के तहत कंपनी TMT बार, बिलेट्स और वायर रॉड्स बनाती है. दो बड़े इंटीग्रेटेड प्लांट्स की वजह से कंपनी की ग्रोथ और मुनाफा लगातार स्थिर बना हुआ है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 125.21 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Fiem Industries
Fiem Industries का मार्केट कैप 5,880 करोड़ रुपये है और शेयर 2,235.90 रुपये पर ट्रेड होते हैं. कंपनी में FII होल्डिंग जून 2025 के 4.68 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 7.19 फीसदी हो गई. यानी एक तिमाही में 2.51 फीसदी की तेज बढ़ोतरी. कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर के लिए ऑटोमोटिव लाइटिंग, मिरर्स और प्लास्टिक कंपोनेंट्स की प्रमुख निर्माता है. इसके अलावा कंपनी LED लाइटिंग सॉल्यूशंस, डिस्प्ले सिस्टम और पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी बनाती है, जिससे यह ऑटो और लाइटिंग सेक्टर में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनी हुई है. पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी का स्टॉक 660.57 फीसदी उछला है.
Power Mech Projects
7,632 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Power Mech Projects के शेयर 2,416.70 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं. कंपनी में FII हिस्सेदारी 5.07 फीसदी (जून 2025) से बढ़कर 7.01 फीसदी (सितंबर 2025) हो गई. यानी तिमाही के दौरान 1.94 फीसदी की बढ़त. 1999 में स्थापित यह हेडक्वार्टर-हैदराबाद कंपनी पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अहम सेवाएं देती है. इसमें पावर प्लांट इक्विपमेंट की माउंटिंग, टेस्टिंग, कमीशनिंग, सिविल वर्क, बैलेंस ऑफ प्लांट और O&M सर्विसेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी का डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों स्तर पर मजबूत प्रेजेंस है. स्टॉक ने पिछले 5 साल में 1,195.82 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Apollo Micro Systems
9,519 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली Apollo Micro Systems के शेयर 283.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी में FII हिस्सेदारी जून 2025 की 7.16 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 8.94 फीसदी हो गई. यानी एक तिमाही में 1.78 फीसदी की बढ़त. यह कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम विकसित करती है. इसके प्रोडक्ट्स में एवियोनिक्स मॉड्यूल, मिसाइल सिम्युलेटर, लॉन्च कंट्रोलर, सीकर इलेक्ट्रॉनिक्स, सर्विलांस सिस्टम, डेटा एक्विजिशन और रेलवे–एविएशन के लिए कमांड-एंड-कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 2,371.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- तेजी से कर्ज घटा रहीं Nestle, BEL सहित ये 5 बड़ी कंपनियां, दो-तिहाई उधारी कम; रिटर्न देने में भी आगे
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.