सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों

सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 76609 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की.लेकिन इस बिकवाली के बीच FIIs ने चुपचाप कुछ चुनिंदा शेयरों में भारी खरीदारी की. इन कंपनियों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 25 फीसदी से भी ज्यादा तक बढ़ा ली. आइए जानते हैं कौन-से तीन शेयर विदेशी निवेशकों को इतने पसंद आए और क्यों.

FIIs Image Credit: @Canva/Money9live

FIIs: सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 76609 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की. डॉलर की मजबूती, रुपये की कमजोरी, अमेरिका में वीजा फीस बढ़ोतरी और कंपनियों के कमजोर नतीजों ने मिलकर बाजार पर दबाव डाला. लेकिन इस बिकवाली के बीच FIIs ने चुपचाप कुछ चुनिंदा शेयरों में भारी खरीदारी की. इन कंपनियों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 25 फीसदी से भी ज्यादा तक बढ़ा ली. आइए जानते हैं कौन-से तीन शेयर विदेशी निवेशकों को इतने पसंद आए और क्यों.

Yes Bank Ltd.

FIIs ने सितंबर तिमाही में सबसे ज्यादा निवेश यस बैंक में किया. उन्होंने बैंक में अपनी हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी बढ़ाई और कुल हिस्सेदारी 44.95 फीसदी तक पहुंच गई. सबसे बड़ा निवेश जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने किया, जिसने 24.2 फीसदी शेयर खरीदे. SMBC अब बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक है और इसके प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाएगा.

यस बैंक ने इस तिमाही में कई सकारात्मक बदलाव दिखाए. India Ratings और CRISIL ने बैंक की रेटिंग बढ़ाकर AA- कर दी. मार्च 2020 के बाद यह सबसे ऊंची रेटिंग है. बैंक ने इस तिमाही में 43 नई शाखाएं खोलीं और साल भर में 80 शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है. हालांकि बैंक पर पुराने समय में अनिल अंबानी समूह को दिए गए 3000 करोड़ के अवैध कर्ज मामले की जांच अभी जारी है, लेकिन इससे विदेशी निवेशकों का भरोसा नहीं टूटा है.

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.6 फीसदी बढ़कर 2301 करोड़ रही. कुल एडवांस 2.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो 6.4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है. Deposits भी 6.5 फीसदी बढ़कर 2.95 लाख करोड़ रुपये हो गई. नेट NPA घटकर सिर्फ 0.3 फीसदी रह गया. हालांकि बैंक की कुल Revenue 4.5 फीसदी घटी, लेकिन मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 664 करोड़ रुपये पहुंच गया. वर्तमान में शेयर 25 के P/E रेशियो पर ट्रेड कर रहा है, यानी इंडस्ट्री औसत से महंगा है.

Paisalo Digital Ltd.

दूसरे नंबर पर FIIs ने Paisalo Digital में निवेश किया है. यह एक NBFC है जो छोटे कारोबारियों, ऑटो रिक्शा, दोपहिया और ई-रिक्शा जैसी आय बढ़ाने वाली गतिविधियों के लिए लोन देती है. FIIs ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 12.8 फीसदी बढ़ाकर 20.89 फीसदी कर ली. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 20 फीसदी बढ़कर 124 करोड़ रुपये हो गई. लोन वितरण 16 फीसदी बढ़कर 758 करोड़ रुपये और कुल AUM 5230 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने उधारी की लागत घटाकर 10.7 फीसदी कर दी, जिससे मुनाफा बढ़ने में मदद मिली.

Paisalo Digital ने पहली तिमाही में 50 नई शाखाएं और 432 टचपॉइंट्स जोड़े, जिससे इसकी कुल पहुंच 22 राज्यों में लगभग 4000 जगहों तक हो गई. कंपनी ने SBI के साथ MSME और SME को लोन देने के लिए co-lending partnership भी की है, जिससे छोटे शहरों में ऋण देने की प्रक्रिया और तेज होगी. कंपनी का रेवेन्यू 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 219 करोड़ रुपये हुआ और मुनाफा 41 करोड़ से 47 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसका शेयर फिलहाल 16.1 के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इंडस्ट्री औसत से सस्ता है. इसलिए FIIs को यह शेयर वैल्यू बाय के रूप में पसंद आया.

Medi Assist Healthcare Services Ltd.

Medi Assist Healthcare हेल्थ-टेक और इंश्योरेंस-टेक सेवाओं में काम करती है. FIIs ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 11.9 फीसदी बढ़ाकर 25.83 फीसदी कर ली. कंपनी कॉर्पोरेट, खुदरा और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लिए इंश्योरेंस मैनेजमेंट सेवाएं देती है. कंपनी के पास ग्रुप इंश्योरेंस बिजनेस में 32 फीसदी मार्केट शेयर है, जिससे यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनती है. Medi Assist के पास 10700 कॉर्पोरेट अकाउंट्स हैं और इसका कस्टमर रिटेंशन रेट 93.4 फीसदी है. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 180.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 232.5 करोड़ रुपये हो गई, यानी 28.6 फीसदी की बढ़ोतरी. हालांकि मुनाफा घटकर 21 करोड़ से 8 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का शेयर 46 के P/E पर ट्रेड कर रहा है.

डेटा सोर्स: FE, Groww, BSE

यह भी पढ़ें: Groww IPO को मिला जोरदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन घट गया GMP; जानें- लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है मुनाफा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

FPIs ने चार दिनों में निकाले 13740 करोड़ रुपये, इक्विटी में सबसे ज्यादा बिकवाली; जानिए क्यों भाग रहे हैं विदेशी निवेशक

तेजी से भागते स्टॉक में आपने भी लगाया है दांव? BSE ने ऐसी 9 कंपनियों पर दिखाई सख्ती, एक ने 1 साल में दिया 12533% रिटर्न

गिरावट में चमके ये 5 PSB Stocks, इस फैसले से Bank of Maharashtra सहित ये 5 बैंक भी सोमवार को रहेंगे फोकस में

इन 3 स्मॉलकैप कंपनियों में स्मार्ट मनी ने की एंट्री, प्रमोटर्स-FII-DIIs सब एक साथ झोंक रहे हैं पैसा; ग्रोथ का संकेत साफ

मार्केट कैप से 3 गुना ज्यादा रेवेन्यू! ये 5 स्मॉल-कैप कंपनियां निवेशकों के लिए बन सकती हैं मल्टीबैगर, 2400% तक दिया रिटर्न

इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सहारा, ग्रोथ स्ट्रेटेजी मजबूत, शेयर दे रहें लगातार रिटर्न