इस शेयर में 47 फीसदी अपसाइड का पोटेंशियल, Emkay Global का दावा- 300 रुपये तक जाएगा
अगर आप ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सके, तो इस शेयर के बारे में आप सोच सकते हैं. ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर काफी बुलिश है. इस शेयर में 47 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Fino Payments Bank Target Price: हाल की बाजार की गिरावट ने निवेशकों को हालत खराब कर दी. जिससे निवेशकों का पोर्टफोलियो काफी नुकसान में पहुंच गया. ऐसे में जो निवेशक इस गिरावट में फ्रेश खरीदारी करना चाहते हैं वो किन शेयरों में पैसा लगाएं? ये बड़ा प्रश्न है. ऐसे में उनके लिए एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 47 फीसदी तक अपसाइड का पोटेंशियल है. इस स्टॉक का नाम Fino Payments Bank है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Fino Payments Bank के शेयरों का हाल
बुधवार को Fino Payments Bank का शेयर 219.06 रुपये के हाई तक पहुंच गया जो प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 216.88 रुपये से 3 फीसदी ज्यादा था. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 205.61 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक साल में शेयर 31 फीसदी टूट चुके हैं. एक साल के रेंज में इसने 200 रुपये का लो और 467 रुपये का हाई बनाया है.

कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने इस बैंक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है, यानी अभी के भाव से करीब 47 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी बड़ा करने की तैयारी में
Fino Payments Bank अब सिर्फ एक पेमेंट बैंक नहीं रहना चाहता. बल्कि ये खुद को एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने की तैयारी में है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है भारत के ग्रामीण और छोटे शहरों में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना. इसके पास अभी 1.34 करोड़ ग्राहक, 5 लाख से ज्यादा डिजिटल अकाउंट्स और 48 लाख से ज्यादा एक्टिव डिजिटल यूज़र्स हैं. इसके अलावा बैंक की डिपॉजिट में भी जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है.
इसे भी पढ़ें- NTPC ने किया अफ्रीका के 7 देशों के साथ सोलर एनर्जी डील, दिखेगा शेयरों पर तगड़ा असर!
Q3 FY25 में वित्तीय प्रदर्शन
- रेवेन्यू: 49 करोड़ रुपये (पिछले साल 39 करोड़ रुपये से 26 फीसदी ज्यादा)
- नेट प्रॉफिट: 23 करोड़ रुपये
- कुछ फाइनेंशियल रेशियो
- ROCE: 8.33 फीसदी
- ROE: 13.97 फीसदी
- P/E रेशियो: 18.30 (इंडस्ट्री एवरेज 13.34 से ज्यादा)
- EPS (Earnings Per Share): 11.26 रुपये
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!
Nifty Outlook 16 Dec: एक्सपर्ट्स ने ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाने की दी सलाह, 26400 बना नियरेस्ट टारगेट
इस साल 1000 फीसदी उछला ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट
