F&O: NSE ने आज इस शेयर को किया बैन, नहीं होगी ट्रेडिंग, ये है वजह
NSE ने आज फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से Manappuram Finance को बैन कर दिया है. मतलब आज इसमें F&O सेगमेंट में कारोबार कर नहीं होगा. इस स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

F&O ban list today: आज, 12 फरवरी को Manappuram Finance Ltd ही एकमात्र स्टॉक है जो NSE के F&O बैन लिस्ट में शामिल है. इसका मतलब है कि इस शेयर के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स (F&O) में ट्रेडिंग मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है, इसलिए इसे बैन पीरियड में डाल दिया गया है. कल भी इसे बैन लिस्ट में रखा गया था.
क्यों किया गया बैन?
NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इस स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की इजाजत नहीं होती है.
NSE का दिशा-निर्देश क्या कहता है?
- इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- किसी भी नई पोजिशन खोलने पर सख्त प्रतिबंध है.
- अगर कोई नई पोजिशन खोलने का कोशिश करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
- हालांकि, बैन पीरियड के दौरान ये स्टॉक्स कैश मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- स्मॉलकैप फंड्स में मची है भगदड़? 6 महीने में 19 फीसदी तक टूटे, अब जान लें लॉन्ग टर्म की कहानी
कैसा रहा था मंगलवार का बाजार?
मंगलवार, 11 फरवरी को सेंसेक्स 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,293.60 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 30 में से सिर्फ भारती एयरटेल का स्टॉक हरे निशान में रहा था. बाकी सभी स्टॉक लाल निशान में बंद हुए थे. सबसे ज्यादा 5.24 फीसदी की गिरावट जोमैटो में हुई थी. वहीं निफ्टी 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज 1.32 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, आयशर मोटर्स 6.70 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए थे. जिस वजह से भारतीय शेयर बाजार मे पिछले सात दिन में निवेशकों के 17.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए. Sensex में पिछले सात दिन में दो हजार अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

इस कंपनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, देगी 5,120 फीसदी डिविडेंड! ऐसे उठाएं फायदा

इस वजह से अमेरिकी बाजार में रही तेजी, ITC, LIC, NMDC समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन!

LIC FY25 Q4 Results: प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़ा, 12 रुपये डिविडेंड का ऐलान
