NTPC समेत इन 3 पावर स्‍टॉक्स पर रखें नजर, बल्‍ब की तरह चमक सकता है पोर्टफोलियो, 1087% तक दे चुके हैं रिटर्न

बिजली की बढ़ती मांग और सरकार की नई नीतियों के चलते पावर सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियां लगातार ग्रो कर रही हैं. आने वाले समय में इनका कारोबार और फैल सकता है. ऐसे में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने चुनिंदा स्‍टॉक्‍स को चुना है, जिनका फंडामेंटल न सिर्फ मजबूत है, बल्कि इनके शेयरों का रिटर्न भी बेहतर हैं. तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक्‍स आइए नजर डालते हैं.

पावर शेयरों में आएगी तेजी. Image Credit: Canva

Power Stocks: भारत की बढ़ती बिजली मांग, सरकार की नीतियां और रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर इस सेक्टर को निवेशकों के लिए एक चमकता सितारा बना रहा है. इन कारणों के चलते अगर आप पावर और यूटिलिटी सेक्टर में निवेश की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. Axis Securities की ताजा रिपोर्ट में पावर सेक्टर के चुनिंदा स्‍टॉक्‍स को शामिल किया गया है, जिसमें ग्रोथ की संभावनाओं को देखा जा सकता है. ये कंपनियां न केवल मजबूत फंडामेंटल्स के साथ चमक रही हैं, बल्कि भविष्य की बिजली मांग को पूरा करने की दौड़ में भी सबसे आगे हैं. तो कौन-से हैं वो पावर स्‍टॉक्‍स जिन्‍हें पोर्टफोयिलो में शामिल करने से ये बल्‍ब की तरह जगमगा सकता है, आइए नजर डालते हैं.

NTPC

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने अपनी लिस्‍ट में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC को इसकी मजबूत क्षमता विस्तार योजनाओं के लिए चुना है. कंपनी रिन्यूएबल और थर्मल दोनों में नई क्षमता जोड़ रही है, साथ ही अंडर-कंस्ट्रक्शन और पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स में भी तेजी दिखा रही है. इसका डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो इसे निवेशकों के लिए एक सेफ और आकर्षक निवेश विकल्‍प बनाता है. जिसके चलते ब्रोकरेज हाउस ने इसे खरीदने की सलाह दी है.

करेंट प्राइस – 336.20 रूपये
टारगेट प्राइस – 400 रुपये
रेटिंग – Buy
रिटर्न – 3 साल में 113 फीसदी और 5 साल में 214 फीसदी रिटर्न दिया है.

Skipper

ब्रोकरेज हाउस एसिस सिक्‍योरिटीज ने पावर स्टॉक Skipper को भी अपनी लिस्‍ट में शामिल किया है. कंपनी को इसे निर्यात अवसरों, मजबूत ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार के लिए चुना गया है. यह कंपनी सेक्टर में मौजूद सरकारत्‍मक रुख का फायदा उठाने के लिए खुद को पूरी तरह से ढाल रही है.

करेंट प्राइस – 545.50 रूपये
टारगेट प्राइस – 570 रुपये
रेटिंग – Buy
रिटर्न – 3 साल में 847 फीसदी और 5 साल में 1087 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

JSW Energy

JSW Energy की ताकत इसकी बेहतर बिजली उत्पादन क्षमता, रणनीतिक निवेश और मर्चेंट मार्केट पर कम निर्भरता में है. इसके अलावा कंपनी उपकरण मैन्युफैक्चरिंग में भी कदम रख रही है, जो इसे लंबी अवधि में और मजबूत बनाएगा. इसी को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने इस कंपनी को चुना है.

करेंट प्राइस – 517.95 रुपये
टारगेट प्राइस – 705 रुपये
रेटिंग – Buy
रिटर्न – 3 साल में 65 फीसदी और 5 साल में 788 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी को BEL से मिला 45 करोड़ का मेगा ऑर्डर, जर्मनी के साथ भी हुई नई डील, शेयर पर रखें नजर

इन कंपनियों पर भी रखी राय

Axis Securities ने दूसरी कंपनियों के प्रदर्शन पर भी अपना अनुमान साझा किया है. जैसे- Adani Green Energy और NTPC Green Energy FY27 में RoE क्रमशः 17.42% और 8.5% रहने की उम्मीद है. वहीं FY26/FY27 के लिए इनका EV/Ebitda क्रमशः 18.79x/15.38x और 28.66x/10.82x रहने की उम्‍मीद है.

इसी तरह Waaree Energies और Premier Energies का FY27 में RoEs क्रमशः 27.10% और 34.56%. FY26/FY27 में EV/Ebitda क्रमशः 16.34x/12.6x और 19.33x/14.23x रहने का अनुमान है. Suzlon की बात करें तो FY27 में इसका RoE 30.01% और FY26/FY27 EV/Ebitda 25.68x/19.45x रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.