इस डिफेंस कंपनी को BEL से मिला 45 करोड़ का मेगा ऑर्डर, जर्मनी के साथ भी हुई नई डील, शेयर पर रखें नजर
डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को बीईएल की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. नए ऑर्डर से कंपनी को अपने बिजनेस के विस्तार में मदद मिलेगी. तो कैसा रहा पारस डिफेंस का वित्तीय प्रदर्शन और शेयरों का हाल, देखें डिटेल.

Paras Defence and Space Technologies share price: नवी मुंबई की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है, जिससे कंपनी को अपने कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी. यह ऑर्डर उसे देश की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) से मिला है, जो 45.32 करोड़ रुपये का है. यह जानकारी कंपनी ने 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी. इससे शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
कंपनी ने बताया कि BEL से मिला यह ऑर्डर सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम्स के साथ-साथ मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है. इस घरेलू कॉन्ट्रैक्ट को 29 महीनों में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा अगस्त की शुरुआत में पारस डिफेंस ने जर्मनी की हाई परफॉर्मेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स GMBH के साथ एक महत्वपूर्ण टीमिंग एग्रीमेंट साइन किया. यह साझेदारी भारत में डिफेंस और स्पेस से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करने के लिए है. यह कदम कंपनी के लिए वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने का एक बेहतर मौका है.
कैसा रहा पारस डिफेंस का Q1 प्रदर्शन?
पारस डिफेंस ने जून में समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे भी जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में स्थिर रहा, जो 15 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, ऑपरेशनल मोर्चे पर प्रदर्शन कमजोर रहा. EBITDA में 8.7% की गिरावट आई और यह 22 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी 28.8% से घटकर 23.6% पर आ गया, जो 500 बेसिस पॉइंट्स की कमी को दर्शाता है. फिर भी, कंपनी के रेवेन्यू में 11.5% की वृद्धि हुई और यह 93.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ऑप्टिक्स और ऑप्ट्रोनिक सिस्टम्स सेगमेंट 38.5 करोड़ से बढ़कर 42.5 करोड़ रुपये और डिफेंस इंजीनियरिंग सेगमेंट 45 करोड़ से बढ़कर 50.7 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें: कौन है Vikram Solar का मालिक, जिस पर निवेशक लगा रहे दांव, GMP हिट, क्या बनेगा सोलर इंडस्ट्री का पावरहाउस
शेयर बाजार में कैसा रहा हाल?
पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.8% की मामूली गिरावट के साथ 675 रुपये पर बंद हुए, जबकि NSE में ये 679.15 रुपये पर बंद हुई. हालांकि, 6 महीने में अब तक यह स्टॉक 52% का रिटर्न दे चुका है. वहीं 3 साल में इसने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक

52 वीक हाई से 29 फीसदी तक लुढ़का ये डिफेंस स्टॉक, ऑर्डर बुक में लगातार हो रहा इजाफा; रखें फोकस में शेयर

सरकारी ऑर्डर मिलते ही 15000 करोड़ पार हुआ कंपनी का ऑर्डर बुक, 44% बढ़ा मुनाफा; ROE-ROCE दमदार
