SBI सिक्योरिटीज ने लगाया इन 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स पर दांव, 38 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न! जानें टारगेट प्राइस
SBI सिक्योरिटीज ने पांच स्मॉल-कैप स्टॉक्स की पहचान की है जिनमें 2025 तक 38% तक का रिटर्न देने की क्षमता है. इनमें फोर्स मोटर्स, सुप्रिया लाइफसाइंस जैसी कंपनियां शामिल हैं. यहां जानें इनका टारगेट प्राइस कितना है और कितना रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Small Cap Stocks: आज के समय में स्मॉल कैप स्टॉक्स उन निवेशकों के लिए अच्छा अवसर हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न की तलाश में हैं. इन कंपनियों में तेजी से बढ़ने की क्षमता होती है, खासकर जब आर्थिक सुधार और सेक्टोरल ग्रोथ साथ देते हैं. अगर आप निवेश में थोड़ी रिस्क लेने को तैयार हैं, तो स्मॉल-कैप स्टॉक्स यानी छोटी कंपनियों के शेयर आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. SBI सिक्योरिटीज ने पांच ऐसे स्मॉल-कैप स्टॉक्स बताएं हैं जिनमें 2025 तक 38% तक का रिटर्न देने की क्षमता है. चलिए हैं कैसे हैं इन कंपनियों के फंडामेंटल्स.
1. Lumax Auto Technologies Ltd
यह कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाती है जैसे गियर शिफ्टर, लाइटिंग सिस्टम वगैरह. इसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और ये गियर शिफ्टर के मामले में टॉप पर है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 4,211 करोड़ रुपये है
- मौजूदा शेयर प्राइस 617.95 रुपये है
- टारगेट प्राइस 854 रुपये है
- यानी इससे 38.2% का फायदा हो सकता है
2. Supriya Lifescience Ltd
यह फार्मा कंपनी है जो दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले एक्टिव इंग्रेडिएंट्स (APIs) बनाती है, जैसे एंटी-हिस्टामिन्स, विटामिन्स और एनेस्थेटिक्स. इसके प्रोडक्ट्स 86 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.
- मार्केट कैप करीब 5,600 करोड़ रुपये है
- मौजूदा शेयर प्राइस 695.90 रुपये है
- टारगेट प्राइस 810 रुपये है
- मुनाफा 16.4% का हो सकता है
3. Amber Enterprises India Ltd
ये कंपनी एसी और उससे जुड़े कंपोनेंट्स बनाती है और कई बड़े ब्रांड्स के लिए OEM/ODM सप्लायर है. इसके पास 23 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
- मार्केट कैप करीब 21,627 करोड़ रुपये है
- मौजूदा शेयर प्राइस 6,390.60 रुपये है
- टारगेट प्राइस 7,160 रुपये है
- मुनाफा 12.04% का हो सकता है
4. Privi Speciality Chemicals Ltd
ये कंपनी खुशबू और फ्लेवर केमिकल्स बनाती है और 50 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है. इसके प्रोडक्ट्स दुनिया भर में इस्तेमाल होते हैं.
- इसका मार्केट कैप करीब 9,101 करोड़ रुपये है
- मौजूदा शेयर प्राइस 2,330 रुपये है
- टारगेट प्राइस 2,662 रुपये है
- मुनाफा 14.25% का हो सकता है
5. Force Motors Ltd
ये कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स (जैसे वैन, बसें) और इंजन वगैरह बनाती है. इसकी जड़ें भारत में मजबूत हैं और इंटरनेशनल मार्केट में भी इसका नाम है.
- इसका मार्केट कैप करीब 14,256 करोड़ रुपये है
- मौजूदा शेयर प्राइस 10,939 रुपये है
- टारगेट प्राइस 13,200 रुपये
- मुनाफा 20.67% हो सकता है
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.