पावर ग्रिड, अपोलो समेत ये 5 कंपनियां बढ़ा रही हैं कारोबार, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न; स्टॉक्स पर रखें नजर

पावर ग्रिड, अपोलो सहित पांच कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं. हम आपको इन भारतीय कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो भविष्य में निवेश पर जोर दे रही हैं. मई में इन पांचों कंपनियों ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. आइए, विस्तार से जानते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Power grid: शेयर बाजार की चाल पर पैनी नजर रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको पांच भारतीय कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो भविष्य में निवेश पर जोर दे रही हैं. मई में इन पांचों कंपनियों ने अपने कारोबार को बढ़ाने और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूंजी निवेश किया है. आइए विस्तार से जानते हैं.

साह पॉलिमर्स (Sah Polymers)

इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 231 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 89.61 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 6.22% नुकसान दिया है. लेकिन हाल के समय में इसमें 8% की बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी अब रियल एस्टेट में कदम रख रही है. यह छोटे शहरों में ऑफिस, आईटी पार्क और घर बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें पहले चरण में 125 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे.

आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज (Artemis Medicare Services)

इसकी मार्केट वैल्यू 3,392 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 244.15 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 30.21% का फायदा दिया है. कंपनी ने 330 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इससे दिल्ली-एनसीआर और छोटे शहरों में अस्पतालों का विस्तार करेगी. साथ ही, रायपुर में 300 बेड के अस्पताल तैयार करने का करार भी किया है.

जिंदल पॉली फिल्म्स (Jindal Poly Films)

इसकी मार्केट वैल्यू 3,053 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 699 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 37.6% का फायदा दिया है और पिछले महीने में 4.61% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी अपनी फैक्ट्री में नई मशीनें स्थापित करेगी. इससे प्लास्टिक फिल्मों का प्रोडक्शन बढ़ेगा. इसके लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. यह काम 2-3 साल में पूरा होगा.

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India)

इसकी मार्केट वैल्यू 2,79,111 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 300.10 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयर 4% गिरे हैं और पिछले महीने में 1.9% की कमी आई है. कंपनी बिजली ट्रांसमिशन के लिए तीन प्रोजेक्ट्स पर 964.44 करोड़ रुपये खर्च करेगी. ये प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरे होंगे और देश की बिजली व्यवस्था को मजबूत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- पाक को बेनकाब करने के लिए नेताओं की फौज तैयार, ओवैसी सऊदी अरब, शशि थरूर अमेरिका और सुप्रिया सुले कतर के लिए पकड़ेंगी फ्लाइट

एपीएल अपोलो (APL Apollo)

इसकी मार्केट वैल्यू 49,510 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 1,784 रुपये है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है और पिछले महीने में 13.77% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी अगले तीन साल में 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इससे उसकी फैक्ट्री की क्षमता 4.5 मिलियन टन से बढ़कर 6.8 मिलियन टन हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.