ये 9 दिग्गज स्टॉक्स बने रॉकेट, मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ का उछाल; भारती एयरटेल धड़ाम

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते पॉजिटिव रुख देखने को मिला, जिससे टॉप 10 बड़ी कंपनियों में से 9 में निवेशकों को फायदा हुआ और कुल मिलाकर 3.35 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि इस एक दिग्गज ने नुकसान कराया

टॉप 10 कंपनियों में इन 9 में आया उछाल Image Credit: Money9live/Canva

Share Market Top 10 Market Cap: शेयर बाजार उतार चढ़ाव से गुजर रहा है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला और इसका सीधा असर देश की टॉप 10 बड़ी कंपनियों की मार्केट कैप पर पड़ा. इन 10 में से 9 कंपनियों में निवेश करने वालों को खूब फायदा हुआ और कुल मिलाकर 3.35 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई. इस बढ़त में सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को हुआ है. लेकिन एक दिग्गज कंपनी ऐसी भी रही जिसने निवेशकों का नुकसान करा दिया.

अगर बात करें पूरे शेयर बाजार की तो बीएसई सेंसेक्स ने पिछले हफ्ते 2,876.12 अंक या 3.61% की छलांग लगाई है, जिससे बड़े पैमाने पर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.

इन कंपनियों को हुआ फायदा

इस दिग्गज को भारी नुकसान

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 19,330.14 करोड़ रुपये की कमी आई है, यानी इस स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली है. इसका मार्केट कैप घटकर 10,34,561.48 करोड़ रुपये रह गया है.

टॉप 10 कंपनियों की रैंक

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. ICICI बैंक
  5. भारती एयरटेल
  6. SBI
  7. इंफोसिस
  8. बजाज फाइनेंस
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर
  10. ITC