आप भी चलाते हैं तेज मोटरसाइकिल? इन किट्स का जरूर करें इस्तेमाल; एक्सीडेंट के वक्त बचेगी जान
अगर आप तेज मोटरसाइकिल चलाते हैं, तो कुछ जरूरी सेफ्टी किट्स आपकी जान बचा सकते हैं. जानिए ऐसे जरूरी किट्स के बारे में एक्सीडेंट के समय चोट और जानलेवा खतरे से सुरक्षा प्रदान करते हैं. सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज न करें, सही किट्स के साथ सुरक्षित राइडिंग करें.

Motorcycle Safety: मोटरसाइकिल चलाना बहुत लोगों को पसंद होता है. जब मौसम अच्छा हो और सड़क खाली हो, तो राइडिंग का अनुभव और भी रोमांचक हो जाता है. कई लोगों को तेज बाइक चलाने का शौक होता है, लेकिन तेज रफ्तार में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में सही सेफ्टी गियर न केवल चोटों से बचाता है, बल्कि जानलेवा हादसों से भी रक्षा कर सकता है. अगर आप भी तेज बाइक चलाते हैं या अक्सर बाइक से सफर करते हैं, तो कुछ जरूरी किट्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि बाइक चलाते समय कौन-कौन से किट्स आपके पास होने चाहिए, जो आपको चोट और गंभीर हादसों से बचा सकते हैं.
हेलमेट
एक्सीडेंट के दौरान सिर पर लगने वाली चोट सबसे खतरनाक होती है, इसलिए सिर की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हेलमेट इस स्थिति में आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है. आपको हमेशा ISI सर्टिफाइड हेलमेट ही खरीदना चाहिए. फुल-फेस हेलमेट सबसे सुरक्षित माने जाते हैं, क्योंकि ये चेहरे और जबड़े दोनों को सुरक्षित रखते हैं.
राइडिंग जैकेट
लेदर या अन्य टेक्सटाइल जैकेट्स एक्सीडेंट के दौरान रोड रैश (सड़क पर घिसने से होने वाली चोटों) से बचाती हैं. कुछ जैकेट्स में बिल्ट-इन आर्मर (कोहनी, कंधे और पीठ पर) भी होता है, जो गिरने की स्थिति में इम्पैक्ट को कम करता है.
ग्लव्स
दुर्घटना के समय हाथ सबसे पहले जमीन से टकराते हैं. लेदर या टफ फैब्रिक से बने ऐसे ग्लव्स चुनें, जिनमें नकल और हथेली पर अतिरिक्त प्रोटेक्शन हो. ये ग्लव्स आपके हाथों को खरोंचों और कटने-फटने से बचा सकते हैं.
नी और एल्बो गार्ड
बाइक गिरने की स्थिति में घुटनों और कोहनियों पर सबसे अधिक चोट लगती है. हार्ड शेल नी और एल्बो गार्ड्स पहनने से फ्रैक्चर और गहरे जख्मों से बचाव हो सकता है. इससे आपकी हड्डियां टूटने से बच सकती हैं.
राइडिंग बूट्स
बाइक चलाते समय सामान्य जूतों की बजाय हाई-एंकल प्रोटेक्शन वाले बूट्स पहनें, जो आपके पैरों को मोच और फ्रैक्चर से बचाते हैं. कुछ बूट्स में मेटलिक शैंक और नॉन-स्लिप सोल भी होते हैं, जो सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Harrier.ev: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन लॉन्च होगी Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 500KM की रेंज
रिफ्लेक्टिव जैकेट
रात के समय या कोहरे में राइडिंग करते हुए हाई-विजिबिलिटी रिफ्लेक्टिव जैकेट या स्ट्रिप्स जरूर पहनें, ताकि अन्य वाहन चालक आपको आसानी से देख सकें. इससे पीछे से आने वाले वाहनों से टकराने का खतरा कम हो जाता है और एक्सीडेंट से बचा जा सकता है.
Latest Stories

Harrier.ev: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन लॉन्च होगी Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 500KM की रेंज

क्या आपकी कार भी छोड़ रही है ज्यादा धुआं? ये हो सकती है वजह, ऐसे करें समाधान

9 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये AMP कारें; स्टाइल, फीचर्स और पावर का है दमदार कॉम्बो
