भाव 100 से कम, Q4 के नतीजे जारी करेगी कंपनी, कर सकती है डिविडेंड घोषित, 1018 फीसदी का दिया रिटर्न
100 रुपये से कम के मल्टीबैगर स्टॉक Hi-Tech Pipes ने 26 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग बुलाने की घोषणा की है. इसमें मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर निर्णय लिया जाएगा. कंपनी का शेयर 94 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Smallcap Company: स्टील पाइप्स बनाने वाली देश की जानी-मानी स्मॉल-कैप कंपनी Hi-Tech Pipes Ltd ने 26 मई 2025 को अपने चौथी तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजे और वित्त वर्ष 2024-25 का फाइनल डिविडेंड घोषित करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 26 मई को आयोजित की जाएगी जिसमें मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के ऑडिटेड नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही शेयरधारकों के लिए Final Dividend की भी घोषणा की जाएगी.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बताया है कि सेबी के “प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग” नियमों के तहत 1 अप्रैल 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी गई थी जो कि नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी. यानी, इस दौरान कंपनी के इनसाइडर और डेजिग्नेटेड पर्सन स्टॉक में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. वहीं दूसरी ओर कंपनी का तीसरे क्वार्टर का नतीजा भी दमदार रहा है. Hi-Tech Pipes ने तीसरी तिमाही यानी Q3 FY25 में भी शानदार प्रदर्शन किया.
दमदार Q3 नतीजे
कंपनी ने 19.15 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 14.33 करोड़ रुपये था. यह साल-दर-साल 33.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 761.02 करोड़ रुपये रही जो कि पिछले साल के 630.09 करोड़ रुपये से 20.78 फीसदी ज्यादा है. इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद निवेशक अब चौथी तिमाही के नतीजों और फाइनल डिविडेंड की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी की मजबूती, विस्तार योजनाएं और फोकस्ड बिजनेस स्ट्रैटेजी इसे एक अच्छा निवेश ऑप्शन बनाती हैं.
क्या है शेयर का हाल?
Hi-Tech Pipes का शेयर शुक्रवार को NSE पर 93.97 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यह स्टॉक 100 रुपये से नीचे के उन चुनिंदा मल्टीबैगर शेयरों में शामिल है जिसने पिछले पांच सालों में 1,018 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. स्मॉल-कैप कैटेगरी में आने वाला यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक मजबूत ग्रोथ स्टोरी बनता जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी का रिटर्न नेगेटिव में रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,909 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.