आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल कंपनी डीमर्जर अपडेट: आपको कितने मिलेंगे शेयर्स, जानें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल्स

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर रही है और नई कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्ट होगी. यहां जानें डीमर्जर रेशियो से लेकर क्या है रिकॉर्ड डेट...

आदित्य बिड़ला डीमर्जर- जानें रिकॉर्ड डेट Image Credit: Money9live/Canva

Aditya Birla Group Demerger: आदित्य बिड़ला ग्रुप की एक कंपनी इस हफ्ते डीमर्जर प्रोसेस से गुजरने वाली है यानी कंपनी अपने बिजनेस को अलग करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट, और डीमर्जर रेशियो का ऐलान कर दिया है. कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) है. इस डीमर्जर के तहत, आदित्य बिड़ला फैशन अपनी लाइफस्टाइल बिजनेस यूनिट को अलग कर रही है और ये नई कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्ट होगी.

डीमर्जर के बाद नई कंपनी का नाम

डीमर्जर के बाद नई कंपनी का नाम होगा आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स लिमिटेड (ABLBL).

इस नई कंपनी में Madura Fashion Ltd के ब्रांड्स होंगे, जैसे:

क्या है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 22 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. यानी उसी दिन यह देखा जाएगा कि किसके पास आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर हैं और वही लोग नई कंपनी के शेयर पाने के हकदार होंगे.

क्या है डीमर्जर रेशियो

डीमर्जर का रेशियो 1:1 रखा गया है. इसका मतलब ये है कि जिसके पास आदित्य बिड़ला फैशन के 1 शेयर हैं उसे नई कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड का भी 1 शेयर मिलेगा. दोनों शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी.

कब होगी लिस्टिंग

22 मई को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा, जिसमें तय होगा कि नई कंपनी के शेयर की क्या वैल्यू है. उसके बाद आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे. लिस्टिंग की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और इसके शेयर 16 मई के दिन BSE पर 277.95 रुपये पर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.